May 4, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

PM Narendra Modi पर बनी डॉक्यूमेंट्री पर भारत से ब्रिटेन तक बवाल, विदेश मंत्रालय ने कहा- छवि बिगाड़ने की कोशिश, जानें पूरा मामला

0
Narendra Modi

BBC Documentary Controversy: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर बीबीसी द्वारा बनाई गई डॉक्यूमेन्ट्री पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. भारत से ब्रिटेन की संसद में इस मुद्दे को लेकर सियासत गरमाई हुई है. वहीं, भारत सरकार ने गुजरात दंगों पर बनी डॉक्यूमेंट्री को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और देश के खिलाफ प्रोपेगैंडा बताया है. आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है?

प्रधानमंत्री के खिलाफ दुष्प्रचार- विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को बीबीसी द्वारा गुजरात दंगों पर बनाई गई डॉक्यूमेंट्री पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि- “हम नहीं जानते कि डॉक्‍यूमेंट्री के पीछे क्या एजेंडा है, लेकिन यह निष्पक्ष नहीं है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के खिलाफ दुष्‍प्रचार है.”

बागची ने आगे कहा कि – “यह डॉक्यूमेंट्री भारत के खिलाफ एक खास किस्म के दुष्प्रचार का नरेटिव चलाने की कोशिश है. डॉक्यूमेंट्री में दिखता है कि इससे जुड़े हुए लोग और संगठन खास किस्म की सोच रखते हैं, क्योंकि इसमें फैक्ट ही नहीं हैं. यह औपनिवेशिक यानी गुलामी की मानसिकता को दर्शाती है.”

इस बात को लेकर मचा है पूरा बवाल

दरअसल ब्रिटिश ब्रॉडकास्टर बीबीसी ने गुजरात दंगों पर ‘द मोदी क्वेश्चन’ (The Modi Question) नाम से डॉक्यूमेंट्री बनाई है. जिसका पहला पार्ट मगंलवार 17 जनवरी को जारी किया गया था. इस सीरीज में मौजूदा पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के शुरुआती दौर के राजनीतिक सफर पर बातें की गईं हैं.

वहीं, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ उनके जुड़ाव, भाजपा में बढ़ते कद और गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उनकी नियुक्ति को दर्शाया गया है. सीरीज में नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के मुख्यमंत्री रहते गुजरात में हुए दंगों का भी जिक्र किया गया है. इस हिस्से में गुजरात दंगों में पीएम मोदी की कथित भूमिका की बात कही गई है. जिसको, लेकर पूरा विवाद हो रहा है.

बता दें कि पहले एपिसोड के डिस्क्रिप्शन में लिखा था कि ये डॉक्यूमेंट्री भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और मुस्लिम अल्पसंख्यकों के बीच तनाव पर नजर डालती है. गुजरात में 2002 में हुए दंगों में नरेंद्र मोदी की भूमिका के दावों की जांच करती है.

बता दें कि गुजरात दंगों की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर गठित सम‍िति ने नरेंद्र मोदी को क्‍लीन चिट दी थी. हालांकि बढ़ते विवाद के बीच बीबीसी ने इस डॉक्यूमेंट्री को हटा लिया है.

ब्रिटेन के पीएम ने कही ये बात

बता दें कि बीबीसी द्वारा बनाए गए डॉक्यूमेंट्री पर पाकिस्तानी मूल के सांसद इमरान हुसैन ने ब्रिटिश संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को लेकर सवाल उठाएं. जिसपर जबाव देते हुए ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने खुद को बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री सीरीज से यह कहते हुए अलग कर लिया कि वे अपने भारतीय समकक्ष के बारे में किए गए चित्रण से सहमत नहीं हैं.

Narendra Modi Rishi Sunak

ऋषि सुनक ने बीबीसी की रिपोर्ट पर इमरान हुसैन के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि- “इस पर यूके सरकार की स्थिति स्पष्ट और लंबे समय से तय है, और इसमें कोई बदलाव नहीं है. निश्चित रूप से उत्पीड़न जहां कहीं भी दिखाई देता है, हम उसको बर्दाश्त नहीं करते हैं. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का जिस तरह से चरित्र-चित्रण किया गया है उस पर मुझे यकीन नहीं है और मैं उससे बिल्कुल सहमत नहीं हूं.”

 

ये भी पढ़ें- कर्नाटक और महाराष्ट्र दौरे पर प्रधानमंत्री Narendra Modi, जनता को देंगे लगभग 50 हजार करोड़ की सौगात, जानें पूरा कार्यक्रम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *