May 8, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

कर्नाटक और महाराष्ट्र दौरे पर प्रधानमंत्री Narendra Modi, जनता को देंगे लगभग 50 हजार करोड़ की सौगात, जानें पूरा कार्यक्रम

0
PM Narendra Modi will address Global Business Summit

PM Modi visit Karnataka and Maharashtra: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) आज 19 जनवरी को कर्नाटक और महाराष्ट्र के दौरे पर हैं. दोनों ही राज्यों में होने वाले आगामी चुनावों को देखते हुए पीएम मोदी का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है. गौरतलब है कि कर्नाटक में जहां विधानसभा का चुनाव होना है.

वहीं, महाराष्ट्र में जल्द ही बीएमसी के चुनाव तारीखों का ऐलान होना है. बता दें कि दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) दोनों ही राज्यों को कई परियोजनाओं की सौगात देंगे. ऐसे में आईए एक नजर डालते हैं पीएम के आज के कार्यक्रम पर.

कर्नाटक में सिंचाई परियोजना का किया उद्घाटन

तय कार्यक्रम के अनुसार आज दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) कर्नाटक के यादगीर जिले के कोडेकल पहुंचे. यहां उन्होंने सिंचाई, पीने के पानी समेत अन्य दूसरी विकास परियोजाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, इसके साथ ही वहां मौजूद लोगों को संबोधित भी किया. संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर वोटबैंक की राजनीति करने को लेकर भी निशाना साधा.

3 लाख से अधिक किसानों को होगा फायदा

बता दें कि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा उद्घाटन किए गए सिंचाई योजना से 3 लाख से ज्यादा किसानों को फायदा मिलेगा. वहीं, पेयजल योजना से 2 लाख 30 हजार घरों तक पीने का पानी पहुंचेगा. कोडेकल में कार्यक्रम को समाप्त करने के बाद दोपहर सवा 2 बजे के करीब कलबुगर्गी पहुंचेगे. जहां पीएम मोदी मलखेड़ में नए रेवेन्यू गांव को टाइटल डीड सौंपेंगे.

इसके साथ ही वह सूरत-चेन्नई एक्सप्रेसवे का हिस्सा बनने वाली राजमार्ग परियोजना का भी उद्धाटन करेंगे. बता दें कि पीएम कर्नाटक दौरे पर राज्य को कुल 10 हजार 800 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे.

पीएम मोदी का महाराष्ट्रा दौरा

Narendra Modi

कर्नाटक में अपने कार्यक्रम को समाप्त करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) महाराष्ट्र के लिए रवाना होंगे. महाराष्ट्र में पीएम मोदी 38,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसमें से करीब 12 हजार 600 करोड़ रुपये की लागत वाली मुंबई मेट्रो रेल लाइन 2ए और 7 राष्ट्र का लोकार्पण होगा.

जिसका शिलान्यास साल 2015 में पीएम मोदी (Narendra Modi) ने ही किया था. इसके साथ ही पीएम बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में एमएमआरडीए मैदान में आयोजित होने वाले एक समारोह में सात सीवेज उपचार संयंत्रों,एक सड़क परियोजना और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के पुनर्विकास परियोजना का शिनान्यास करेंगे.

मुंबई को इन परियोजनाओं की सौगात देंगे नरेंद्र मोदी

Narendra Modi

-12,600 करोड़ रुपये लागत वाली मुंबई मेट्रो रेल लाइन 2ए और 7.
– पीएम नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड की भी शुरुआत.
– सात एसटीपी प्रोजेक्ट का शिलान्यास.
– भांडुप मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, सिद्धार्थनगर अस्पताल और ओशिवारा प्रसूति गृह के पुनर्विकास की भी आधारशिला रखेंगे.
– मुंबई की लगभग 400 किमी सड़कों को सीमेंटेड करने की योजना का भी भूमिपूजन करेंगे.
– 1,800 करोड़ रुपये की सीएसएमटी के पुनर्विकास की भी आधारशिला भी रखेंगे.

पीएम के दौरे को लेकर कड़ी सुरक्षा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की यात्रा को देखते हुए मुंबई पुलिस ने कड़ी सुरक्षा की तैयारी की है. मुंबई पुलिस की ओर से जारी सूचना के मुताबिक वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे और अन्य सड़कों पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. यात्रा के दौरान बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) और आस-पास के इलाकों में उड़ान को इजाजत नहीं दी गई है. बता दें कि यह पाबंदी रात 12 बजे से रात नौ बजे तक के लिए लागू रहेगी.

 

ये भी पढ़ें Assembly Elections: त्रिपुरा में 16 और मेघालय- नागालैंड में 27 फरवरी को होगा मतदान, 2 मार्च को 108 विधानसभा सीटों का परिणाम आएगा सामने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *