March 29, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Rozgar Mela 2023: प्रधानमंत्री Narendra Modi ने 71 हजार युवाओं को सौंपा नियुक्ति पत्र, कहा- आने वाले दिनों में इन पदों पर होगी भर्तियां

0
Narendra Modi Rozgar Mela 71000 appointment

Rozgar Mela 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज शुक्रवार 20 जनवरी को रोजगार मेला (Rozgar Mela) के तहत 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा है. बता दें कि यह साल 2023 का पहला रोजगार मेला था.

जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सरकारी विभागों और संगठनों में चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया. इस अवसर पर पीएम मोदी ने भर्ती हुए युवाओं को संबोधित भी किया.

पीएम ने नवनियुक्त युवाओं को किया संबोधित

रोजगार मेला (Rozgar Mela) 2023 को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि- “ये साल 2023 का पहला रोजगार मेला है. इस साल की शुरूआत उज्जवल भविष्य की नई उम्मीदों के साथ हुई है. मैं सभी युवाओं और उनके परिवारों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं. आने वाले दिनों में लाखों और परिवारों को सरकारी नौकरी में नियुक्ति मिलने वाली है.”

पीएम मोदी ने कहा कि- “रोजगार मेला (Rozgar Mela) इस बात का एक बड़ा उदाहरण है कि हमारी सरकार जो कहती है वो करती है.” बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने पिछले साल 22 अक्टूबर को 10 लाख लोगों की भर्ती के लिए “रोजगार मेला” (Rozgar Mela) शुरू किया था. जिसके बाद से यह तीसरा ऐसा अवसर है. जब, रोजगार मेला के तहत प्रधानमंत्री ने युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा है.

भर्ती प्रकिया में पारदर्शिता और रफ्तार- पीएम

Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रोजगार मेलों को सरकार की पहचान बताते हुए कहा कि- ‘केंद्र सरकार के साथ ही एनडीए और बीजेपी शासित राज्यों में भी लगातार रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे हैं. सरकार को संकल्प लेती है, उसे सिद्ध करके दिखाती है.’

पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बताया, केंद्र की नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया पहले के मुकाबले ज्यादा कारगर और समयबद्ध हुई है. भर्ती प्रक्रिया में जो पारदर्शिता और रफ्तार है, वो सरकार के हर काम में दिख रही है.

इन पदों पर होगी नियुक्तियां- पीएमओ

रोजगार मेले (Rozgar Mela)  पर पीएमओ ने बताया कि- देश भर से चयनित युवाओं को भारत सरकार के तहत जूनियर इंजीनियर, लोको पायलट, तकनीशियन, निरीक्षक, उप निरीक्षक, कांस्टेबल, स्टेनोग्राफर, जूनियर एकाउंटेंट, ग्रामीण डाक सेवक, आयकर निरीक्षक, शिक्षक, नर्स, डाक्टर, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, पीए, एमटीएस जैसे विभिन्न पदों पर नियुक्ती दी जाएगी.

 

ये भी पढ़ें- फारूक अब्दुल्ला ने शंकराचार्य से की राहुल गांधी की तुलना, बताया कब और कैसे खत्म होगा आतंकवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *