April 26, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

लालू यादव के हनुमान भोला यादव गिरफ्तार, रेलवे भर्ती घोटाले के हैं मास्टरमाइंड

0
Railway Recruitment Scam

लालू प्रसाद यादव के OSD भोला यादव गिरफ्तार

Railway Recruitment Scam: रेलवे भर्ती घोटाले के मास्टरमाइंड भोला यादव के खिलाफ सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है. बता दें कि वर्ष 2004 से 2009 के बीच, बिहार के पूर्व सीएम और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के ओएसडी (OSD) भोला यादव (Bhola Yadav) को सीबीआई (CBI) ने आज गिरफ्तार किया है.

जमीन लेने के मामले में हुई गिरफ्तारी

Railway Recruitment Scam

18 मई को सीबीआई ने रेलवे भर्ती घोटाले (Railway Recruitment Scam) में लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती समेत अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की थी. जिसके बाद पुलिस ने, बिहार में करीब 4 जगहों पर सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसके तहत भोला यादव (Bhola Yadav) के CA के ठिकानों पर भी सर्च ऑपरेशन हुआ था. बता दें कि सीबीआई द्वारा भोला की गिरफ्तारी नौकरी के लिए कथित जमीन लेने के मामले (Railway Recruitment Scam) में हुई है.

17 जगहों पर सीबीआई ने की थी छापेमारी

Railway Recruitment Scam

लालू के रेल मंत्री होने के दौरान, भोला यादव (Bhola Yadav) लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) के OSD रहे थे, जो कि उनके बहुत करीबी व हनुमान कहे जाते थे. बहरहाल उन पर आरोप हैं कि वह घोटाले (Railway Recruitment Scam) के कथित तौर पर सरगना हैं.

बता दें कि सीबीआई ने इस मामले में पहले लालू यादव से जुड़ी 17 जगहों पर छापेमारी की थी, जो कि 14 घंटे तक चली थी. छापेमारी के दौरान लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती के पटना, गोपालगंज और दिल्ली स्थित ठिकानों की जांच की गई थी.

ये भी पढ़े- क्यों एक डॉलर, एक रुपये के बराबर नहीं ? रुपया अपने सबसे निचले स्तर पर, क्या होगा इसका भारतीय अर्थव्यवस्था पर असर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *