April 25, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 की मेजबानी करेगा भारत, इन देशों को भी मिली अहम् जिम्मेदारी

0
Womens Cricket World Cup 2025

Womens Cricket World Cup 2025: महिला क्रिकेट की लोकप्रियता दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. कुछ ही दिनों के बाद इंग्लैंड के बर्मिंघम में शुरू होने जा रही राष्ट्रमंडल खेलों में में भी महिला क्रिकेट को शामिल किया गया है. जिसके बाद मंगलवार को इस क्षेत्र में एक और बड़ा एलान हुआ है. दरअसल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् यानी की आईसीसी ने 2024 से लेकर 2027 तक के आईसीसी वुमेंस व्हाइट बॉल ग्लोबल इवेंट्स के वेन्यू की घोषणा कर दी है.

भारत को मिली वर्ल्ड कप 2025 की मेजबानी

आईसीसी वुमेंस ग्लोबल इवेंट्स के मेजबानों का चयन क्लेयर कॉनर, सौरव गांगुली और रिकी स्केरिट के साथ मार्टिन स्नेडेन की अध्यक्षता में एक बोर्ड उप-समिति की देखरेख में एक प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के माध्यम से किया गया. जिसके बाद आईसीसी ने मंगलवार रात इस बात की पुष्टि की कि, अगले चार आईसीसी वुमेंस ग्लोबल इवेंट्स, बांग्लादेश, भारत, इंग्लैंड और श्रीलंका में आयोजित किये जाएंगे.

जिसमे भारत को वर्ल्ड कप 2025 (Womens Cricket World Cup 2025) की मेजबानी सौंपी गयी है. भारत ने इससे पहले साल 2013 में वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी. जिसका फाइनल मुकाबला मुंबई में खेला गया था. ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को हराकर ख़िताब पर कब्जा जमाया था.

टी20 वर्ल्ड कप की दूसरी बार मेजबानी करेगी बांग्लादेश

Womens Cricket World Cup 2025

Womens Cricket World Cup 2025: भारत के अलावा बांग्लादेश को आईसीसी वुमेंस T20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी करने का मौका दिया गया है. टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन बांग्लादेश में दूसरी बार होगा. T20 वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी इग्लैंड को सौंपी गयी है. साल 2009 के बाद पहली टी20 वर्ल्ड कप इंग्लैंड में होने जा रहा है. जबकि चैंपियंस ट्राफी 2027 को श्रीलंका में आयोजित करवाने का फैसला इया गया है. हालाँकि इसके लिए श्रीलंका को चैंपियंस ट्राफी के लिए क्वालीफाई करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: टी20 की ताज रैंकिंग में टॉप पर पहुंची ऑस्ट्रेलियन कप्तान, स्मृति मंधाना-शेफाली वर्मा टॉप-5 में कायम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *