शिखर धवन के पास तीसरे वनडे में रहेगा इतिहास रचने का मौका, ऐसा करने वाले बनेंगे पहले भारतीय कप्तान

IND vs WI ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज खेला जाना है. नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजुदिगी में टीम के सीनियर बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को इस दौरे पर कप्तानी करने का मौका मिला. गब्बर की कप्तानी में युवा भारतीय टीम शुरूआती दोनों मुकाबलों में रोमांचक जीत हासिल कर सीरीज पर अपना कब्जा जमा चुकी है. ऐसे में आखिरी मुकाबले में शिखर (Shikhar Dhawan) के पास बतौर कप्तान एक ख़ास रिकॉर्ड को अपने नाम करने का मौका रहेगा.
शिखर धवन बनायेंगे यह ख़ास रिकॉर्ड
शुरूआती दोनों मुकाबले जीत सीरीज पर कब्जा जमा चुकी भारतीय टीम आज आखिरी मुकाबले में भी जीत हासिल कर वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. आपको बता दें कि, वेस्टइंडीज में भारतीय टीम कभी भी वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप की जीत हासिल नहीं कर पायी है. ऐसे में टीम इंडिया अगर आज का मैच जीतने में कामयाब होती है तो शिखर धवन (Shikhar Dhawan) वेस्टइंडीज में क्लीन स्वीप की जीत हासिल करने वाले पहले भारतीय कप्तान बन जाएंगे.
विराट कोहली और धोनी भी नहीं कर पाए यह कारनामा
भारतीय टीम ने कैरिबियन सरजमीं पर अभी तक कुल 9 वनडे सीरीज खेली है. जिसमे भारतीय टीम 5 बार जीतने में कामयाब हुई है. हालाँकि इस दौरान वो कभी भी विंडीज टीम का सूपड़ा साफ़ नहीं कर पायी है. हालाँकि इस दौरान विंडीज टीम ने 1988-89 के दौरे पर भारतीय टीम का 5-0 से जरुर सूपड़ा साफ़ किया है.
भारतीय टीम पहली बार कपिल देव की कप्तानी में द्विपक्षीय वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज के दौरे पर 1982-83 में गई थी. उस दौरे पर टीम इंडिया को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था. विराट कोहली की कप्तानी में टीम ने 2019 में जरुर 2-0 से सीरीज को अपने नाम किया था. लेकिन 3 मैचों की उस सीरीज का एक मुकाबला बारिश में धूल गया था. ऐसे में शिखर (Shikhar Dhawan) के पास आज इतिहास रचने का मौका रहेगा.
यह भी पढ़ें : टी20 सीरीज के लिए त्रिनिदाद पहुंची भारतीय टीम, आराम के बाद रोहित शर्मा संभालेंगे वापस अपनी ड्यूटी