तीसरे वनडे मैच का फ्री में लाइव प्रसारण देखने के लिए अपनाए यह तरीका, मेजबान टीम के लिए सम्मान बचाने की है लड़ाई

IND vs WI 3rd ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बुधवार 27 जुलाई यानी की आज त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा. सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजुदिगी में भारतीय युवा टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज को अपने नाम कर लिया है और इस मैच (IND vs WI 3rd ODI) में वो मेजबान टीम का सूपड़ा साफ़ करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. वही दूसरी विंडीज टीम इस मैच में अपना सम्मान बचाने की ओर देखेगी.
इस खिलाड़ी को मिल सकता है डेब्यू का मौका
सीरीज पर पहले ही कब्जा जमा चुकी भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन इस मैच में कुछ नए खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं. टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव शुरूआती दोनों मुकाबलों में असफल रहे हैं. ऐसे में उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को प्लेयिंग-11 में शामिल किया जा सकता है.
इसके अलावा युवा बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका दिया जा सकता है. दूसरी तरफ मेजबान टीम इस मुकाबले में बिना किसी बदलाव के जाना चाहेगी और मैच को जीतकर अपना सम्मान बचाने की कोशिश करेगी.
कब और कहाँ खेला जाएगा मैच
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज का आखिरी मैच (IND vs WI 3rd ODI) त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयनुसार शाम के 7 बजे से खेला जाएगा. टॉस 6:30 पर होगा जबकि पहली गेंद 7 बजे डाली जायेगी.
यहाँ पर फ्री में देखे लाइव प्रसारण
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI 3rd ODI) के बीच खेली जाने वाली लिमिटेड ओवर की सीरीज का प्रसारण का अधिकार फैनकोड ग्रुप के पास है. टीवी में मैच का प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर किया जाएगा. डीडी स्पोर्ट्स चैनल डीडी फ्री डिश में बिना किसी शुल्क के देखा जा सकता है. ऐसे में आप बिना कोई पैसा दिए इस सीरीज के मैच देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें : शिखर धवन के पास तीसरे वनडे में रहेगा इतिहास रचने का मौका, ऐसा करने वाले बनेंगे पहले भारतीय कप्तान