May 9, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

भाजपा सरकार के 9 साल पूरे होने प्रधानमंत्री ने लिया प्रण, कहा मैं विनम्रता और कृतज्ञता से भर गया हुं

0
9 Years of Modi Government

9 Years of Modi Government: केंद्र में भाजपा के 9 साल पूरे होने पर भाजपा आज से देश भर में जनसंपर्क अभियान की शुरूआत करने जा रही है। इस बीच भाजपा के 9 साल पूरे होने पर (9 Years of Modi Government) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनकी सरकार के सत्ता के 9 बेमिशाल साल पूरे हो चुके हैं और इन 9 सालों में उनकी सरकार द्वारा लिए गए हर फैसले को लोगों के जीवन को बेहतर बनाने की इच्छा से लिए गए हैं।

विकसित भारत के निर्माण के लिए और मेहनत करेंगे

इस मौके पर प्रधानमंत्री (PM Narendra Modi) ने ट्वीट करते हुए कहा कि जब हम राष्ट्र की सेवा में 9 साल पूरे कर रहे हैं, मैं विनम्रता और कृतज्ञता से भर गया हूं। हर निर्णय, हर लिया गया कदम, लोगों के जीवन को बेहतर बनाने की इच्छा से निर्देशित होता है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के निर्माण के लिए हम आगे और भी अधिक मेहनत करते रहेंगे।

पीएम के नेतृत्व में देश सुरक्षित

वहीं दूसरी और देश के गृह मंत्री अमित शाह ने सरकार के 9 साल पूरे होने पर (9 Years of Modi Government) ट्वीट करते हुए कहा कि मोदी सरकार के 9 बेमिशाल साल सुरक्षा, राष्ट्रीय गौरव, विकास और गरीब कल्याण के अभूतपूर्व संयोजन के रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है और दूनिया भर में गौरव की गाथा लिख रहा है वहीं दूसरी ओर सरकार ने विकास और गरीब कल्याण के नए मापदंड स्थापित किए हैं।

आज से शुरू होगा जनसंपर्क अभियान

बता दें कि केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के अवसर पर (9 Years of Modi Government) भाजपा आज से देशभर में अपना मेगा विशेष जनसंपर्क अभियान शुरू करने जा रही है। भाजपा ने इस विशेष अभियान को 30 जून तक चलाने की योजना बनाई है। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इसे पार्टी की एक बड़ी कवायद के तौर पर देखा जा रहा है। पीएम मोदी खुद बुधवार को राजस्थान के अजमेर में एक रैली को संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़ें : ‘The Kashmir Files’ और ‘कार्तिकेय 2’  जैसी फिल्मों के निर्माता अब ला रहे हैं ये धांसू फिल्म जिसमें दिखेंंगे भारत के वो गुमनाम चेहरे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *