April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

रविन्द्र जडेजा को गोद में उठाकर धोनी ने जमकर मनाया जीत का जश्न, वायरल हो रहा है विडियो

0
Ravindra Jadeja

CSK vs GT : अहमदाबाद में खेले गए IPL 2023 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटन्स को 5 विकेट से हराकर रिकॉर्ड पांचवी बार ट्राफी पर अपना कब्जा कर लिया. सीएसके के स्टार ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) टीम की इस जीत के सबसे बड़े हीरो रहे.

चेन्नई ने जीत के लिए आखिरी 2 गेंद पर 10 रनों की जरुरत थी और जडेजा (Ravindra Jadeja) ने छक्का और चौका लगाकर अपनी टीम को पांचवी बार ट्राफी जीता दी. जीत के बाद जडेजा सीधा दौते हुए डगआउट में पहुँच गए. जहाँ धोनी ने उन्हें अपने गोद में उठा लिया. जिसका विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

धोनी ने जडेजा को गोद में उठाकर मनाया जश्न

आखिरी ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 13 रनों की जरुरत थी और गुजरात की तरफ से गेंदबाजी मोहित शर्मा आकार रहे थे. पूरे टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी करने वाले मोहित ने इस आखिरी ओवर की शुरूआती 4 गेंद पर काफी सटीक डाली और वाल 3 रन खर्च किये. लेकिन पांचवी गेंद पर उनके गेंद की लेंथ थोड़ी पीछे रह गई, जिसपर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने सीधे बैट से सामने की ओर छक्का लगा दिया.

उसके बाद मैच की आखिरी गेंद पर मोहित शर्मा की गेंद लेग स्टंप के बाहर चली गई, जिसे जडेजा (Ravindra Jadeja) ने फाइन लेग की ओर टहला दिया और चौका लगा दिया. जिसके बाद जडेजा सीधा डगआउट की तरफ भागे. जहाँ धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने उन्हें अपने गोद में उठा लिया.

चेन्नई ने रिकॉर्ड पांचवी बार जीती ट्राफी

Ravindra Jadeja

मैच की बात करें तो, 28 मई को खेला जाने वाला यह फाइनल मुकाबला बारिश के कारण रिजर्व डे पर यानी कि 29 मई को खेला गया. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 4 विकेट पर 214 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया. लेकिन फिर बारिश की वजह करीब 3 घंटों तक मैच रुक गया. उसके बाद डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार चेन्नई को 15 ओवर में 171 रनों का टारगेट मिला.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई को रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कोनवे की सलामी जोड़ी ने एक बार फिर ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई. उसके बाद अंजिक्य रहाणे, शिवम दूबे, अंबाती रायडू और रविंद्र जडेजा ने सभी ने छोटी-छोटी लेकिन तेज पारी खेली और अपनी टीम को पांचवीं बार चैंपियन बना दिया.

यह भी पढ़ें : फाइनल मुकाबले में टॉस की बाजी एमएस धोनी के नाम, गुजरात को पहले बल्लेबाजी करने का दिया न्योता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *