May 4, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

फाइनल मुकाबले में टॉस की बाजी एमएस धोनी के नाम, गुजरात को पहले बल्लेबाजी करने का दिया न्योता

0

CSK vs GT : IPL 2023 का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के बीच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. तय कार्यक्रम के अनुसार यह मैच 28 मई को शाम के 7:30 बजे से खेला जाना था. हालांकि रविवार को अहमदाबाद में हुई भारी बारिश के कारण टॉस भी संभव नहीं हो पाया. जिसके बाद इस मैच को रिजव डे पर यानी की 29 मई को खेला जा रहा है.

चेन्नई ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

आईपीएल के 16वें सीजन के इस फाइनल मुकाबले (CSK vs GT) में टॉस की बाजी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने नाम की और ओस की स्थिति को ध्यान में रखते हुए गुजरात को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. दोनों टीमों ने अपने-अपने पिछले मैच की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है.

गुजरात के पास रहेगा इतिहास रचने का मौका

IPL 2023 Final

इस मैच (CSK vs GT) में चेन्नई की नजर जहाँ पांचवी बार ट्राफी पर कब्जा ज़माने के ऊपर रहेगी. वही हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात के पास खिताब को रिटेन करने का मौका रहेगा. गुजरात के पास एक बार फिर खिताब जीतकर इतिहास रचने का मौका होगा. अभी तक आईपीएल के इतिहास में अभी तक किसी टीम ने डेब्यू पर लगातार दो बार खिताब नहीं जीता है.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

CSK vs GT

गुजरात टाइटंस : रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी.

चेन्नई सुपर किंग्स : रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर और कप्तान), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महीश तीक्ष्णा, मतीषा पथिराना.

यह भी पढ़ें : IPL 2023: गुजरात टाइटंस के लिए आज का दिन है बेहद ख़ास, क्या एक बार फिर रच पाएंगे इतिहास?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *