May 7, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

IPL 2023: गुजरात टाइटंस के लिए आज का दिन है बेहद ख़ास, क्या एक बार फिर रच पाएंगे इतिहास?

0
IPL 2023 Final

IPL 2023 Final : आईपीएल के 16वें सीजन का फाइनल मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में शाम के 7:30 बजे से खेला जाना है. तय कार्यक्रम के अनुसार यह मैच 28 मई को खेला जाना था. लेकिन रविवार को अहमदाबाद में हुई भारी बारिश के कारण टॉस भी संभव नहीं हो पाया.

जिसके बाद इस मैच (IPL 2023 Final) को रिजर्व डे को यानी कि 29 माय को खेला जाएगा. इस मैच में चेन्नई की नजर जहाँ पांचवी बार ट्राफी पर कब्जा ज़माने के ऊपर रहेगी. वही हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात के पास खिताब को रिटेन करने का मौका रहेगा और इसके लिए उनके पास आज से बेहतर दिन नहीं हो सकता.

गुजरात के पास इतिहास रचने का मौका

IPL 2023 Final

IPL 2023 Final : डिफेंडिंग चैंपियंस गुजरात के पास एक बार फिर खिताब जीतकर इतिहास रचने का मौका होगा. अभी तक आईपीएल के इतिहास में अभी तक किसी टीम ने डेब्यू पर लगातार दो बार खिताब नहीं जीता है और इसके लिए आज से बेहतर कोई दिन नहीं हो सकता.

दरअसल आज ही के दिन गुजरात ने IPL 2022 का फाइनल मुकाबला जीतकर डेब्यू सीजन में ही खिताब जीतने वाली आईपीएल की दूसरी टीम बनी थी. इससे पहले साल 2008 में शेन वार्न की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने डेब्यू सीजन में खिताब जीतकर यह कारनामा किया था.

विजेता टीम के काफी सदस्य इस साल भी है टीम का हिस्सा

IPL 2023 Final

IPL 2023 Final : पिछले साल ट्राफी जीतने वाली टीम के कई सदस्य इस साल भी गुजरात का हिस्सा है. कप्तान हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ी पिछले साल खिताब जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे. जिससे टीम के जीतने के चांसेस और ज्यादा बढ़ गए हैं.

राजस्थान को हराकर किया था ट्राफी पर कब्जा

IPL 2023 Final

IPL 2022 का फाइनल मुकाबला आज ही के दिन अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में ही खेला गया था. जिसमे गुजरात ने राजस्थान को हराकर ट्राफी पर कब्जा जमाया था. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 130 रनों का स्कोर खड़ा किया था.

जवाब में गुजरात ने लक्ष्य को 18.1 ओवर में तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया था. आज भी गुजरात के पास वही वेन्यू है, जहां उन्होंने पिछले साल खिताब जीता था. यह देखने वाली बात होगी कि उसी वेन्यू, उसी तारीख को गुजरात फिर से खिताब जीत पाता है या नहीं.

यह भी पढ़ें : जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रहे CSK का यह स्टार खिलाड़ी, जानें कौन है दुल्हनिया?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *