May 4, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

‘The Kashmir Files’ और ‘कार्तिकेय 2’  जैसी फिल्मों के निर्माता अब ला रहे हैं ये धांसू फिल्म जिसमें दिखेंंगे भारत के वो गुमनाम चेहरे

0
The India House

The India House : तेलुगु फिल्म सिनेमा के जाने माने सुपरस्टार और इंडस्ट्री में ग्लोबल स्टार के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले राम चरण (Ramcharan) अब एक नए किरदार में नजर आने वाले हैं। वो जल्द ही बड़े पर्दें पर एक नई फिल्म लाने वाले हैं जिसमें वो एक एक्टर के तौर पर नहीं बल्कि एक बतौर प्रोड्युसर नजर आएंगे।

पहले भी दे चुके हैं सुपरहिट फिल्में

उन्होंने ‘The Kashmir Files’ और ‘कार्तिकेय 2’  जैसी फिल्मों का निर्माण करने वाले निर्माता अभिषेक अग्रवाल का हाथ थामा है और जल्द ही दोनो साथ मिलकर ‘The India House’ बना रहे हैं। इस फिल्म में स्टार अभिनेता अनुपम खैर और निखिल सिद्धार्थ मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस फिल्म की घोषणा वीर विनायक दामोदर सावरकर की जंयती के दिन किया गया।

ये ऐसे क्रांतिकारियों की कहानी जिन्हें लोगों ने भुला दिया

इस फिल्म के बारे में बताते हुए इसके निर्माता अभिषेक ने कहा कि  ‘The India House’ उनके लिए काफी स्पेशल फिल्म है क्योंकि ये फिल्म भारत के ऐसे क्रांतिकारियों की कहानियाँ लेकर आ रही है, जिन्हें भुला दिया गया। ये ऐसे स्वतंत्रता सेनानी हैं, जो विदेश से क्रांति की ज्वाला जला रहे हैं, लंदन से अपनी गतिविधियाँ संचालित कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि इस फिल्म का नाम ‘इंडिया हाउस’ के नाम पर है, क्योेकि ये उस समय लंदन में भारतीय क्रांतिकारियों की गतिविधियों का हब हुआ करता था। वहीं से ‘The Indian Sociologist’ नाम का एक अख़बार भी संचालित होता था।

वीर सावरकर ने निभायी थी अहम भूमिका

The India House

अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि श्यामजी कृष्ण वर्मा की विचारधारा पर चलते हुए वीर सावरकर ने ‘इंडिया हाउस’ के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अभिषेक अग्रवाल ने इस दौरान अन्य भुला दिए गए क्रांतिकारियों की भी चर्चा की।

उन्होंने इनमें कई क्रांतिकारियों का नाम लिया जिनमें मदनलाल ढींगरा और VVS अय्यर का नाम भी था। आगे बढ़ने से पहले बता दें कि मदनलाल ढींगरा ने अंग्रेजों के सैन्य अधिकारी विलियम हट कर्जन वायली को मार गिराया था। उन्हें अंग्रेजों ने युवा उम्र में ही फाँसी दे दी थी।

उनके शव का अंतिम संस्कार तक नहीं होने दिया गया। इसी तरह तमिलनाडु के तिरुचिरपल्ली में जन्मे वीवीएस अय्यर भी अंग्रेजों की वॉन्टेड लिस्ट में थे। वो महर्ष शुद्धानन्द भारती के अनन्य मित्र थे।

मुझे खुशी इस फिल्म की घोषणा सावरकर की 140वीं जयंती पर की गई

The India House

उन्होंने कहा कि आज देश के लिए बड़ी ही  दुर्भाग्य की बात है कि ऐसी विभूतियों को भुला दिया गया। उन्होंने बताया कि ‘The India House’ फिल्म में एक काल्पनिक प्रेम कहानी भी देखने को मिलेगी। इस लव स्टोरी को भारतीय क्रांतिकारियों की कहानियों के बीच में सेट किया गया है और इसका उद्देश्य है कि लोग इस भुला दिए गए चैप्टर को देखें। अभिषेक अग्रवाल ने कहा मुझे गर्व है कि इस फिल्म की घोषणा  वीर सावरकर की 140वीं जयंती पर की गई है।

फ़िलहाल ‘मास महाराजा’ रवि तेजा अभिनीत ‘टाइगर नागेश्वर राव’ के प्रोमोशंस में व्यस्त अभिषेक अग्रवाल ने दावा किया है कि वो हमेशा अपनी धरती की कहानियों को कहने के लिए आगे आते रहेंगे, जिन्हें भुला दिया गया। उनका कहना है कि भारत की युवा पीढ़ी को इन सबके बारे में पता चले, इसीलिए ये ज़रूरी है। ‘इंडिया हाउस’ की स्थापना अंग्रेजों ने छात्र हॉस्टल के रूप में की थी। बाद में ‘इंडियन होमरूल सोसाइटी’ समेत कई संस्थानों ने यहाँ अपना मुख्यालय बनाया।

वीर सावरकर सबसे बहादुर और महान बेटों में से एक- अनुपम खैर

फिल्म ‘The India House’ में श्यामजी कृष्ण वर्मा का किरदार निभा रहे अनुपम खेर ने इस फिल्म के बारे में  बताते हुए कहा कि वो अभिषेक अग्रवाल की पिछली दोनों फिल्मों ‘The Kashmir Files’ और ‘कार्तिकेय 2’ का भी हिस्सा रहे हैं। इतना ही नहीं, अभिषेक अग्रवाल की आगामी फिल्म ‘टाइगर नागेश्वर राव’ में भी अनुपम खेर एक महत्वपूर्ण भूमिका में दिखेंगे। 68 साल के अनुपम खेर 1984 में आई ‘सारांश’ से चर्चा में आए थे और तब से 535 से भी अधिक फिल्मों में कई किस्म के किरदार निभा चुके हैं।

उन्होंने कहा कि ‘The India House’ की स्क्रिप्ट काफी अच्छी है, ये एक बड़ा प्रोजेक्ट है। उन्होंने वीर सावरकर के बारे में उन्होंने जो पढ़ा है, उससे यही पता चलता है कि वो भारत के सबसे बहादुर और महान बेटों में से एक थे। और भारत के स्वतंत्रता संग्राम में वीर सावरकर का योगदान बाकी स्वतंत्रता सेनानियों से कम नहीं है। उन्होंने याद किया कि कैसे लंबे समय तक वीर सावरकर ने कालापानी की सज़ा काटी थी।

भारतीय फिल्म सेंसर बोर्ड (CBFC) के अध्यक्ष, भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (FTII) के चेयरपर्सन और राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (NSD) के चेयरमैन रह चुके अनुपम खेर ने कहा कि ‘The India House’ एक काफी बढ़िया स्क्रिप्ट है, जो एक उम्दा विषय पर आधारित है। उन्होंने कहा कि वीर सावरकर भले ही एक वर्ग के लोगों को पसंद न हों, लेकिन सच्ची कहानियाँ ज़रूर लोगों के सामने आनी चाहिए। उन्होंने बताया कि फिल्म में उनका किरदार काफी अच्छा है।

यह फिल्म सावरकर की बायोपिक नहीं

The India House

इस फिल्म में लीड रोल निभा रहे निखिल सिद्धार्थ ने भी बताया कि ये फिल्म एक महाकाव्य की तरह प्रेम गाथा है, जिसका पैमाना और दायरा बहुत बड़ा है। साथ ही  इस फिल्म की कहानी वैसी है, जिसके बारे में बहुतों को पता नहीं है। हालाँकि, उन्होंने साफ़ किया कि जैसी कि चर्चा चल रही है, ‘The India House’ वीर सावरकर की बायोपिक फिल्म नहीं है।

उन क्रांतिकारियों की है कहानी

गौरतलब है कि ये फिल्म विदेश से काम कर रहे उन क्रांतिकारियों के बारे में है, जिन्होंने लंदन स्थित स्टूडेंट हॉस्टल ‘इंडिया हाउस’ को अपना गढ़ बनाया था। फिल्म में अपने किरदार के बारे में बताते हुए निखिल सिद्धार्थ ने कहा कि वो ग्रामीण भारत के एक नाविक के रूप में पर्दे पर दिखेंगे।

उन्होंने बताया कि इस कैरेक्टर को निर्देशक राम वामसी द्वारा काफी अच्छे तरीके से लिखा गया है। निखिल सिद्धार्थ की अगली फिल्म ‘SPY’ भी जल्द सिनेमाघरों में आ रही है, जिसका टीजर इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के सामने जारी किया गया।

यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया, इन वजहों से 2024 में दौबारा बनेगी भाजपा की सरकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *