May 13, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

PM Modi in France: बैस्टिल डे परेड में पीएम मोदी बने विशिष्ट अतिथि, पेरिस में हुआ भव्य स्वागत

0
PM Modi in France

PM Modi in France: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 13 जुलाई शुक्रवार को फ़्रांस के लिए रवाना हुए (PM Modi in France)। प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) की यह छठी फ्रांस यात्रा है (PM Modi in France)। इसके बाद यहां से प्रधानमंत्री यूएई के दौरे पर रवाना हो जाएंगे। इन दो देशों की यात्रा में सबसे पहले पीएम मोदी (PM Narendra Modi) आज फ्रांस के पेरिस शहर पहुंचे हैं.

यहां वह 13 और 14 जुलाई को कई कार्यक्रमों में शामिल होने वाले हैं। जिसमें खास है बैस्टिल डे परेड (Bastile Day Parade) में पीएम का विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद होना। यह फ्रांस का राष्ट्रीय दिवस (Bastile Day Parade) है, जिसे बैस्टिल डे के रूप में 14 जुलाई को मनाया जाता है।

बैस्टिल डे पर विदेशी नेताओं को अतिथि के रूप में कम ही किया जाता है आमंत्रित

PM Modi in France

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पेरिस में बैस्टिल डे परेड (Bastile Day Parade) में शामिल होने पहुंचे. पीएम मोदी को अतिथि के तौर पर बुलाया गया है। उनके साथ फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emanuel Mancron) भी हैं। उन्होंने परेड का निरीक्षण किया। इस परेड कार्यक्रम में फ्रांस के जेट विमानों के साथ भारतीय वायु सेना (IAF) के तीन राफेल लड़ाकू विमान भी जलवा दिखाएंगे। पीएम मोदी के फ्रांस दौरे का आज दूसरा दिन है।

बता दें कि फ्रांस में बैस्टिल दिवस (Bastile Day Parade) पर विदेशी नेताओं को अतिथि के रूप में कम ही आमंत्रित किया जाता है। आखिरी बार 2017 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) को न्यौता दिया गया था। फ्रांस में राष्ट्रीय दिवस (Bastile Day Parade) बेहद महत्वपूर्ण कार्यक्रम माना जाता है। यह 1789 में फ्रांसीसी क्रांति के दौरान बैस्टिल जेल पर हमले की याद दिलाता है। बैस्टिल डे परेड समारोह का मुख्य आकर्षण है।

परेड में दिखेगा भारतीय सेना का जलवा

बैस्टिल डे परेड (Bastile Day Parade) में भारतीय सेना के तीनों अंगों की 269 सदस्यीय टीम शामिल होगी। जबकि भारतीय वायु सेना के विमान फ्लाई-पास्ट का प्रदर्शन करेंगे। पीएम मोदी फ्रांसीसी नेशनल असेंबली (French National Assemblu) के अध्यक्ष येल ब्राउन-पिवेट से मिलेंगे। परेड (Bastile Day Parade) में भारत के सैन्यकर्मी भी शामिल हुए हैं, जिनका नेतृत्व कैप्टन अमन जगताप कर रहे हैं।

वहीं, नौसेना टुकड़ी का नेतृत्व कमांडर बघेल, वायुसेना की तरफ से स्क्वायन लीडर सिंधु रेड्डी कर रहे हैं। भारतीय सेना के राफेल विमान (Rafale) आसमान में गरजेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री कारोबारियों के साथ बातचीत भी करेंगे. इससे पहले पीएम मोदी का एलिसी पैलेस में औपचारिक स्वागत होगा।

पीएम मोदी को फ्रांस का सर्वोच्च सम्मान मिला

बाद में, पीएम मोदी और मैक्रों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी. दोनों नेता भारत-फ्रांस सीईओ फोरम में भी हिस्सा लेंगे. बाद में शाम को मैक्रों (Emanuel Mancron) पेरिस के प्रतिष्ठित लौवर संग्रहालय परिसर में मोदी के लिए भोज की मेजबानी करेंगे. वहीं, गुरुवार को प्रधानमंत्री का फ्रांस पहुंचने पर रेड कार्पेट पर पर स्वागत किया गया. उन्हें फ्रांस के सर्वोच्च सम्मान ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर’ (Grand Cross Of the Leasen Of Honor) से सम्मानित किया गया.

इन डीलों के पूरा होने की है पूरी संभावना

पीएम मोदी के इस फ़्रांस दौरे में इन अहम डील्स को भी तरजीह दी जाएगी :

  • फ्रांस में अब यूनिफाइड पेमेंट सिस्टम (UPI) का उपयोग किया जा सकेगा। इसके लिए एक समझौता हुआ है। पीएम मोदी (PM Modi) ने मार्सिले में एक नया भारतीय वाणिज्य दूतावास खोलने की भी घोषणा की है।
  • फ्रांस में भारत के यूपीआई के इस्तेमाल को लेकर समझौता हुआ है। आने वाले दिनों में इसकी शुरुआत एफिल टावर से की जाएगी और अब भारतीय पर्यटक एफिल टावर में यूपीआई के जरिए रुपये में भुगतान कर सकेंगे।
  • ये उम्मीद है कि इस यात्रा के दौरान भारत सरकार फ्रांस के साथ 26 राफेल-एम (Rafale-M) और तीन स्कॉर्पीन पनडुब्बियों की खरीद को लेकर डील करे।
  • एक दूसरी डील करीब 96 हजार करोड़ रुपए की होगी। राफेल एम यानी राफेल मरीन फाइटर जेट। फ्रांस में कार्यक्रम का समापन राजकीय भोज के साथ होगा, जो 14 जुलाई की शाम को लौवर संग्रहालय में प्रधानमंत्री के सम्मान में आयोजित किया जाएगा। पीएम मोदी की इस यात्रा में सुरक्षा, अंतरिक्ष संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा होगी।

फ्रांस से UAE जाएंगे PM मोदी

फ्रांस की यात्रा समाप्त कर पीएम मोदी (PM Modi) यूएई के लिए प्रस्थान करेंगे। वे 15 जुलाई को UAE पहुंचेंगे, जहां वह यूएई के राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। इसके बाद पीएम का औपचारिक स्वागत किया जाएगा।

 

ये भी पढ़ें:  भाजपा कार्यकर्ताओ और पुलिसकर्मियों के बीच हुई झड़प…एक वाहन हुआ क्षतिग्रस्त,कुछ पुलिसवाले हुए जख्मी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *