May 15, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

इजराइल में 5वीं बार बनेगी Benjamin Netanyahu की सरकार, प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा- ‘मेरे प्रिय मित्र नेतन्याहू को जीत की बधाई’

0
Narendra Modi Benjamin Netanyahu

Netanyahu government in Israel : इजराइल में एक बार फिर बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) की सरकार बनने जा रही है. इजराइल में हुए राष्ट्रीय चुनाव में नेतन्याहू ने मौजूदा पीएम याइर लापिड को बुरी तरह से हराया है.

जिसके बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) को जीत की बधाई दी है. गौरतलब है कि नेतन्याहू और पीएम मोदी के आपसी और विदेशी संबंध बढ़िया रहे हैं.

मेरे प्रिय मित्र नेतन्याहू को बधाई- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ट्वीट कर इजराइल के नए प्रधानमंत्री बनने जा रहे बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) को बधाई दी है. ट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि-‘चुनाव में जीत पर मेरे प्रिय मित्र नेतन्याहू को बधाई.

मैं भारत-इजराइल रणनीतिक साझेदारी को और अधिक प्रगाढ़ करने के लिए हमारे संयुक्त प्रयासों को जारी रखने के लिए उत्सुक हूं.’ बता दें कि इजराइल में यह 5वां मौका होगा. जब वहां पर नेतन्याहू की सरकार बनेगी.

इसके साथ ही पीएम मोदी (Narendra Modi) ने याइर लापिड को भी धन्यवाद दिया. पीएम ने ट्वीट करते हुए कहा कि- भारत-इजराइल रणनीतिक साझेदारी को प्राथमिकता देने के लिए लापिड को भी धन्यवाद. इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि- मुझे आशा है कि हम अपने लोगों के पारस्परिक लाभ के लिए विचारों का उपयोगी आदान-प्रदान जारी रखेंगे.

पीएम यायर लैपिड ने स्वीकार की हार

Yair Lapid Benjamin Netanyahu
इजराइल के मौजूदा पीएम याइर लापिड (Yair Lapid) को चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है. जिसके बाद लैपिड ने हार को स्वीकार करते हुए अपने प्रतिद्वंदी बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) को फोन कर उन्हें जीत की बधाई दी. लैपीड ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि- “प्रधानमंत्री याइर लापिड ने विपक्ष के नेता नेतन्याहू को चुनाव में उनकी जीत पर बधाई. इसके साथ ही उन्होंने अपने ऑफिस से सत्ता के सहज हस्तांतरण के निर्देश भी दिए .”

बता दें कि इजराइल के दक्षिणपथी दलों के गठबंधन का बहुमत मिला है. जिसका नेतृत्व बेंजामिन नेतन्याहू कर रहे थे. उनकी पार्टी को 120 सदस्यीय सांसद सीट में से 64 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. जिसकी बदौलत वह बहुमत के साथ सरकार बनाने में सफल रहें.

ये भी पढ़ें- Attack on Imran Khan: आजादी मार्च के दौरान इमरान खान पर जानलेवा हमला, पैर में लगी गोली, गोलीबारी में पूर्व पीएम समेत 4 घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *