April 25, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Attack on Imran Khan: आजादी मार्च के दौरान इमरान खान पर जानलेवा हमला, पैर में लगी गोली, गोलीबारी में पूर्व पीएम समेत 4 घायल

0
Attack on Imran Khan

Attack on Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Attack on Imran Khan) पर जानलेवा हुआ है. आजादी मार्च के दौरान अज्ञात हमलावरों ने उनके उपर गोलीबारी की है. हमले में इमरान खान के पैरों में गोली लगने की खबरें सामने आ रही है. बता दें कि हमलावरों ने पाकिस्तान के गुजरांवाला के अल्‍ला हू चौक पर घटना को अंजाम दिया है. हमले में इमरान समेत 4 लोगों के घायल होने की खबर है.

अज्ञात हमलावर ने कंटेनर पर बरसाई गोलियां

रिपोर्ट्स के मुताबिक इमरान खान (Attack on Imran Khan) हकीकी आजादी मार्च के दौरान गुजरांवाला के अल्‍ला हू चौक से गुजर रहे थे. इस दौरान इमरान कंटेनर के उपर खड़े हुए थे. इस दौरान उनके कंटेनर के पास पहुंचे अज्ञात हमलावर ने उनके उपर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार करनी शुरु कर दी.

हालांकी वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत इमरान खान के कंटेनर को सुरक्षित घेरे में ले लिया. वहीं, घटना (Attack on Imran Khan) को अंजाम देने वाले हमलावर को भी दबोच लिया गया है. वहीं, गोलीबारी में घायल इमरान खान को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.

सुरक्षित हैं इमरान खान – पीटीआई

हमले के इमरान खान (Attack on Imran Khan) की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ ने कहा कि वह सुरक्षित है. वहीं, पाकिस्तान की मीडिया का कहना है कि इमरान खान पर यह हमला उनकी हत्या करने के मकसद से की गई है. बता दें कि गोलीबारी में इमरान के 4 सहायक नेता और कर्मी भी घायल हुए है. बता दें कि सत्ता से बेदखल होने के बाद से ही इमरान खान पाकिस्तान की सरकार के खिलाफ लगातार मोर्चा खोला हुआ है.

इस दौरान इमरान खान (Imran Khan) ने पाकिस्तान की मौजूदा सरकार के खिलाफ हकीकी आजादी मार्च निकाला. वहीं, इस्लामाबाद में आजादी मार्च के दौरान उन्होंने कहा था कि-वह सेना के उच्च अधिकारियों और आईएसआई की पूरी पोल खोल देंगे. हालांकि बाद में उन्हें इस मामले पर सफाई भी देनी पड़ी थी.

नवाज शरीफ को बताया था भगोड़ा

Imran Khan

बता दें कि इमरान खान (Attack on Imran Khan) ने अपने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए हकीकी आजादी मार्च का नेतृत्व कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ और मौजूदा सरकार पर करारा हमला बोला. इस दौरान इमरान ने इन दोनों की सरकारों के खिलाफ भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया. वहीं, इस दौरान उन्होंने नवाज को भगोड़ा शब्द से संबोधित किया था.

गौरतलब है कि 21 अक्टूबर को पाकिस्तान चुनाव आयोग ने तोशाखाना मामले में हुए इमरान खान (Imran Khan) को अयोग्य पाया था. जिसके तहत आयोग ने उन्हें चुनाव के लिए पांच साल तक अयोग्य करार दिया है. इमरान पर विदेशी नेताओं से मिले गिफ्ट्स की बिक्री से प्राप्त हुए आय को छिपाने के लिए यह सजा सुनाई है.

ये भी पढ़ें- Hemant Soren ने ईडी को दी खुली चुनौती, कहा- ‘अपराध किया है तो गिरफ्तार करके दिखाओ’, जानें क्या है पूरा मामला ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *