फाइनल से पहले श्रीलंका ने पाकिस्तान को चटाई धुल, सुपर-4 के आखिरी मुकाबले में 5 विकेट से हासिल की शानदार जीत

PAK vs SL: एशिया कप 2022 में शुक्रवार को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच सुपर-4 राउंड का आखिरी मुकाबला खेला गया. फाइनल में पहले ही अपनी जगह पक्की कर चुकी दोनों टीमों के लिए यह एक ड्रेस रिहर्सल मुकाबला (PAK vs SL) था. श्रीलंका ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी लगातार चौथी जीत हासिल की. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 19.1 ओवर में 121 रनों पर सिमट गयी. जवाब में श्रीलंका ने लक्ष्य को 17 ओवर में 5 विकेट खोकर पूरा कर लिया.
सस्ते में निपटे पाकिस्तानी बल्लेबाज
PAK vs SL: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम को पहला झटका 28 रनों के स्कोर पर मोहम्मद रिजवान के रूप में लगा. शानदार फॉर्म में चल रहे रिजवान 14 रन ही बना पाए. उसके बाद श्रीलंका के गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाना जारी रखा और अंत में पकिस्तान की पूरी टीम 19.1 में केवल 121 रनों के ही स्कोर पर सिमट गयी.
पकिस्तान की तरफ कप्तान बाबर आजम (30) और मोहम्मद नवाज (26) के अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रनों के आंकडें को भी छू पाया. श्रीलंका के लिए वनिंदु हसरंगा ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए जबकि महीश तीक्षना और प्रमोद मधुशन ने 2-2 विकेट हासिल किये.
श्रीलंका ने 5 विकेट से जीता मुकाबला
PAK vs SL: छोटे से लक्ष्य के जवाब में श्रीलंका की शुरुआत भी काफी खराब रही. टीम ने कुशल मेंडिस और दनुश्का गुनाथिल्का बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. धनंजय डिसिल्वा भी 9 रन ही बना पाए. लेकिन दुसरे छोर पर पठुम निसंका टिके रहे और उन्होंने 48 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 55 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेल श्रीलंका को 3 ओवर शेष रहते ही 5 विकेट से शानदार जीत दिला दिया.
इस दौरान उन्होंने भानुका राजपक्षे के साथ चौथे विकेट के लिए 51 और कप्तान दासून शानाका के साथ पांचवें विकेट के लिए 33 रनों की अहम साझेदारी निभाई. राजपक्षे ने 24 और शानाका ने 21 रन बनाए. हसरंगा 3 गेंदों पर 10 रन बनाकर नाबाद लौटे.
यह भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हुए रविन्द्र जडेजा, बीसीसीआई के एक अधिकारी ने दी जानकारी