May 14, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Manish Kashyap को अभी नहीं भेजा जाएगा तमिलनाडु, जज ने बिहार में ही रखने का दिया आदेश

0
Manish Kashyap

Manish Kashyap News: तमिलनाडु के मदुरई जेल में बंद यूट्यूबर मनीष कश्यप को सोमवार को कड़ी निगरानी के बीच बेतिया लाया गया है, बेतिया व्यवहार न्यायालय में सोमवार को मनीष कश्यप को पेश किया जायेगा है।  तमिलनाडु पुलिस (Tamilnadu Police) की कड़ी सुरक्षा के साथ सपथ क्रांति एक्सप्रेस से मनीष कश्यप (Manish Kashyap) बेतिया गए है। बेतिया रेलवे स्टेशन से पुलिस की सुरक्षा के बीच मनीष कश्यप को बेतिया एसपी कार्यालय (Bettiah SP Office) ले जाया गया. मनीष को संख्या 737/20 में मजिस्ट्रेट के कोर्ट में फिजिकली पेश होना पड़ेगा।

सीजीएम कोर्ट में पेशी

Manish Kashyap

बिहार के मशहूर यूट्यूबर आज बेतिया कोर्ट (Bettiah Court) में पेशी हुई है।  वहीं, कोर्ट कैंपस के बाहर मनीष कश्यप की मां अपने बेटे से मिलना चाहती थी, जब पुलिस मनीष को लेकर बेतिया पहुंची तो लोगो ने जमकर नारेबाजी की। स्टेशन पर आते ही मनीष कश्यप से मिलने के लिए बाहर सैकड़ों की तादाद में उनके भीड़ जमा होती हुई नजर आ रही थी।

मनीष को मिला बेतिया झेल में ही रहने का आदेश

Manish Kashyap

फिलहाल मनीष को तमिलनाडु जाने से रोका गया है उसे अभी बेतिया में ही रखा जायेगा। मनीष को अभी के लिए पुलिस यही रखेगी क्योंकि अभी उनको लगता है कि खतरा अभी टला नहीं है। यही कारण है कि मनीष को बेतिया ले जाया गया है . पटना में चल रहे मामले में भी मनीष कश्यप की पेशी है इसलिए फ़िलहाल उन्हें पटना भेजा जा रहा है।

अब मनीष अपने परिजनों से भी नहीं मिल पाएंगे

Manish Kashyap

मनीष कश्यप अभी तमिलनाडु के जेल में ही बंद थे, उन्हें आज ही बिहार लाया गया है। बिहार जेल में उनसे उनकी माँ के साथ खुश परिजन भी मिलने आये, मगर थाना अधिकारी ने मिलने से साफ़ साफ़ इंकार कर दिया। ये भी बताया गया है कि वो कुछ दिन बिहार में ही रहेंगे क्युकी उनकी पेशी बेतिया में है। इसलिए मनीष कश्यप को बिहार में ही रहने का आदेश दिया है।

यह भी पढ़ें : Amrit Bharat Station: अब ऑनलाइन होगी अमृत भारत योजना, 508 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *