हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने से नोएडा के कई इलाकों में हुआ जल भराव, बाढ़ आने की संभावना बनी,अलर्ट जारी

Noida Flood Alert : यमुना (Yamuna river) में बढ़ते पानी को देख कर एक बार फिर यह अटकलें लगाई जा रही है कि दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) ने बाढ़ की संभावनाए बनी हुई है. कई दिनों की गिरावट के बाद रविवार सुबह राजधानी में यमुना नदी का जलस्तर 205.81 मीटर दर्ज किया गया हैं और नोएडा में हिंडन नदी (Hindon river) का जलस्तर बढ़ने से शनिवार को निचले इलाकों में कई घर डूब गए हैं, जिससे नोएडा में बाढ़ आने की संभावना (Noida Flood Alert) बनी हुई हैं.
नोएडा के कई इलाकों में भरा हिंडन का पानी
नोएडा में हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने से आसपास के घरों में पानी घुस गया है. सड़कें पर पानी लबालब भर गया हैं और बहुत से मकान डूब गए हैं, हालात को देखते हुए नोएडा में अलर्ट जारी किया गया है और बताया जा रहा हैं कि शनिवार को अलर्ट जारी होने के बाद पांच गांवों से लगभग 200 लोगों को निकाला गया और आश्रय घरों में स्थानांतरित कर दिया गया.
अपर पुलिस आयुक्त सुरेशराव कुलकर्णी (Suresh Rao Kulkarani) ने बताया कि ‘हिंडन नदी के किनारे के कुछ निचले इलाकों के बस्तियों में पानी घुस गया है और कुछ घरों को खाली कराया गया है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि अभी तक किसी बस्ती में खतरे के लेवल तक पानी नहीं पहुंचा है. लेकिन एहतियात बरतने के तौर पर घर से लोगों को निकालकर सुरक्षित जगह पहुंचाया गया है’. उन्होंने आगे कहा कि फिलहाल स्थिति सामान्य है और हम पानी के स्तर को लगातार देख रहे हैं और इस बारे में हम लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं.
यमुना में उफान के बाद क्या अब हिंडन की बारी ?
13 जुलाई के बाद यमुना 208.66 मीटर के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद धीरे-धीरे कम हो रही थी. लेकिन पिछले दो-तीन दिनों में जल स्तर में मामूली उतार-चढ़ाव हुआ है. लेकिन आने वाले समय में स्थिति और भी गंभीर हो सकती है क्योंकि हथिनी कुंड बैराज (Hathini Kund Bairaj) से ढाई लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. नोएडा प्रशासन ने नदी में पानी का बहाव बढ़ने के कारण हिंडन के साथ निचले इलाकों के लिए बाढ़ की चेतावनी दी है.
गौतम बौद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar) में बाढ़ राहत के लिए नोडल अधिकारी भी ने कहा कि हिंडन वर्तमान में खतरे के निशान 205 मीटर से नीचे 200 मीटर पर बह रही है. हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़ेने के बाद दिल्ली को अलर्ट जारी किया गया हैं कि यमुना फिर से उफान दिखा सकती हैं. इससे नोएडा और ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के कुछ इलाकों में यमुना का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं.