गुजरात में 2 दिनों से हो रही मुसलाधार बारिश, अहमदाबाद एअरपोर्ट पर भारी जलभराव, राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी

Monsoon Update : देश के कई राज्यों में अभी बारिश का माहौल बना हुआ है. मौसम विभाग ने शनिवार को गुजरात (Gujrat) में अगले 2 दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी कर दिया हैं. गुजरात (Gujrat) के दक्षिणी इलाक़े और सौराष्ट्र क्षेत्र के कई जिलों में भारी बारिश होने से बांधों एवं नदियों में जलस्तर खतरे में पहुंच गया है. आपको बता दें नवसारी (Navsari) जिले में भारी बारिश के कारण शहरी और ग्रामीण इलाकों में बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
गुजरात के कई इलाकों में बारिश का तांडव
भारी बारिश के कारण गुजरात कई इलाकें पानी में डूब गए है. आपको बता दें कि गुजरात के जूनागढ़ (Junagarh) में भारी बारिश ने जमकर तांडव दिखाया. शनिवार को दोपहर में बादल फटने की वजह से बाढ़ आ गई और वहां का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. यहाँ केवल 4 घंटे में 8 इंच बारिश होने से पूरा शहर डूब गया. नवसारी और जूनागढ़ सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं. शहर में शाम चार बजे तक 219 मिलीमीटर बारिश हुई. दक्षिण गुजरात के नवसारी जिले में भी मूसलाधार बारिश हुई और वहा के लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पद रहा है.
नवसारी और जलालपुर (Jalalpur) तालुकों में सुबह छह बजे से शाम चार बजे के बीच लगभग 303 और 276 मिलीमीटर बारिश हुई. गुजरात के नवसारी में एक पिता-पुत्र उफनते नाले में बह गए थे . एक अधिकारी ने द्वारा बताया गया कि ‘व्यक्ति को बचा लिया गया और बेटे का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं’.
गुजरात सिएम ने किया हवाई सर्वेक्षण और दिए निर्देश
गुजरात (Gujrat) के मुख्यमंत्री (Gujrat CM) भूपेंद्र ने शुक्रवार को भरी बारिश से हुए नुकसान का हवाई सर्वेक्षण किया. जूनागढ़ से जुड़े आस-पास के कुछ इलाको में भारी बारिश से आपदा की जानकारी ली. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (CM Bhupendra) ने मौजूदा स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक करी. इस बीच बचाव दल को राहत बचाव के काम में लगाया गया है, जिससे निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुचाया जा सकें.
आपको बता दें कि गुजरात (Gujrat) के कई इलाकें में भारी बारिश हुई है जिनमे देवभूमि द्वारका, भावनगर, भरूच, सूरत, तापी, वलसाड और अमरेली और अन्य जिलों में शामिल हैं. गुजरात के आलावा और कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है जिनमे महाराष्ट्र (Maharashtra) , हिमाचल (Himachal Pradesh), उत्तराखंड (Uttarakhand) समेत देश के 16 राज्यों में भारी या हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया हैऔर महाराष्ट्र के रायगढ़ (Raigarh) के लिए रेड अलर्ट, मुंबई (Mumbai), ठाणे(Thane), रत्नागिरी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
यह भी पढ़े : Bihar: मणिपुर के बाद बिहार में भी इंसानियत हुई शर्मसार, बेगूसराय में लड़की और अधेड़ को निर्वस्त्र कर पिटाई