May 15, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Diamond League 2023: नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर जीता सोना, उनके ‘गोल्डन आर्म’ ने दिखाया जादू

0

Lausanne Diamond League 2023 : 25 वर्षीय ओलम्पिक विजेता नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने एक बार नया कीर्तिमान रचा है. उन्होंने प्रतिष्ठित डायमंड लीग (Diamond League) श्रृंखला के लुसान चरण में पुरुषो की भाला फेंक प्रतियोगिता (javelin throw) का खिताब अपने नाम कर लिया है.

नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने 87.66% मीटर थ्रो के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया है. वहीं, जर्मनी के जूलियन वीबर 87.03 मीटर के साथ दूसरे स्थान पर व 86.13 मीटर थ्रो के साथ चेक गणराज्य के याकूब वादलेज्चे तीसरे स्थान पर रहे. बता दें कि नीरज का इस साल यह दूसरा गोल्ड था, इससे पहले वह दोहा डायमंड लीग (Diamond League) में भी गोल्ड मेडलिस्ट रहे थे.

नीरज ने फाउल के साथ की थी शुरुआत

आपको जानकर बड़ी हैरानी होगी कि इस मैच के पहले राउंड में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने फाउल के साथ शुरुआत की. जबकि जर्मनी के जूलियन वेबर (Julian Weber) ने 86.20 मीटर थ्रो के साथ बढ़त बना ली थी. पहले दौर के अंत में, नीरज शीर्ष तीन एथलीटों में भी नहीं थे. इसके बाद दूसरे प्रयास में, नीरज ने 83.52 मीटर का थ्रो किया और दूसरे राउंड के अंत में जूलियन फिर से बढ़त में रहे. बावजूद इसके नीरज की रैंकिंग में सुधार हुआ और वह तीसरे नंबर पर पहुंच गए.

तीसरे प्रयास में नीरज ने 85.02 मीटर का स्कोर किया. इस थ्रो के साथ वह दूसरे नंबर पर पहुंच गये. हालांकि जूलियन ने तब भी 86.20 मीटर थ्रो के साथ बढ़त बना रखी थी. तभी चौथे प्रयास में नीरज एकबार फिर फाउल कर बैठे और खिताब से चुकते नज़र आ रहे थे. लेकिन पांचवें प्रयास में नीरज की ‘गोल्डन आर्म’ (Golden Arm) ने अपना जादू चलाया और 87.66 मीटर का थ्रो करके पहले स्थान पर पहुंच गये. छठे और अंतिम प्रयास में, नीरज ने 84.15 मीटर दूर भाला फेका और ख़िताब अपने नाम कर लिया.

नीरज ने जीता साल का दूसरा गोल्ड

Neeraj Chopra

लुसान डायमंड लीग (Lausanne Diamond League) का खिताब अपने नाम करने की साथ हीं भारतीय जेवलिन स्टार (Indian Jawelin Star) नीरज (Neeraj Chopra) का इस साल में यह दूसरा गोल्ड है. इससे पहले वे दोहा डायमंड लीग में भी गोल्ड मेडलिस्ट रहे चुके है. वहीं, नीरज का यह 8वां इंटरनेशनल गोल्ड है. इससे पहले उन्होंने एशियन गेम्स, साउथ एशियन गेम्स, ओलिंपिक गेम्स और डायमंड लीग जैसे टूर्नामेंट में सोना जीतकर कीर्तिमान हासिल किया था.

एक माह बाद कंपटीशन में उतरे नीरज और जीत लिया सोना

Neeraj Chopra

आपको जानकार आश्चर्य होगा कि पाँच मई को दोहा डायमंड लीग में 88.67 मीटर भाला फेंककर स्वर्ण जीता था. उसके बाद उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया. 29 मई को उन्होंने बयान जारी कर यह जानकारी दी कि खिंचाव के चलते उन्होंने चार जून को हुए फैनी ब्लैंकर्स कोएन गेम्स और 13 जून को हुए पावो नूरमी गेम्स से नाम वापस ले लिया है.
अब पूरे एक माह बाद वह फिर कंपटीशन में उतरे थे और अपना जलवा बरकरार रखा. हालांकि इस दौरान उन्होंने किसी डायमंड लीग में खेलने का मौका नहीं खोया क्योंकि लीग के रबत, रोम, पेरिस और ओस्लो चरण में जेवेलिन थ्रो शामिल नहीं है.

डायमंड लीग के शीर्ष पर हैं नीरज

आपको बता दें, बीते वर्ष डायमंड लीग विजेता बनने वाले नीरज (Neeraj Chopra) अपने खिताब की रक्षा के लिए आठ अंकों के साथ लीग में शीर्ष पर चल रहे हैं, वादलेज्चे के सात और पीटर्स के छह अंक हैं. लुसान के बाद मोनाको (21 जुलाई) और ज्यूरिख (31 अगस्त) में लीग होनी हैं, जहां जेवेलिन थ्रो शामिल है.
लीग का फाइनल यूजीन (America) में 16, 17 सितंबर को होगा. इसके अलावा नीरज हंगरी के बुडापेस्ट (Budapest) में आयोजित होने वाली वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 (World Athletics Championships 2023) में भी हिस्सा लेंगे, उसके लिए वह क्वालीफाई कर चुके हैं. यह चैंपियनशिप 19 से 27 अगस्त तक होने की संभावना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *