May 8, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान कप्तान ने किया अपनी गंभीर बीमारी का खुलासा, कहा- ‘अब एक और शतक नहीं लगा पाउँगा’

0
Allan Border

साल 1989 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) को पहली बार वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व महान कप्तान एलन बॉर्डर (Allan Border) ने एक बड़ा खुलासा किया है. दरअसल उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपनी गंभीर बिमारी के बारे में बताया है. जिसे सुन पूरा क्रिकेट जगत स्तब्ध हो गया है. एलन बॉर्डर (Allan Border) के मुताबिक़ उन्हें पर्किंसन नामक गंभीर बीमारी (Parinkson-s Disease) है और अगर इस बीमारी के साथ वो 80 साल तक जीवित रह जाते हैं तो यह किसी चमत्कार से कम नहीं होगा.

गंभीर बिमारी से जूझ रहे हैं एलन बॉर्डर

Allan Border

पार्किंसन बीमारी एक तरह का मूवमेंट डिसऑर्डर है, जिसमे हाथ या पैर से दिमाग में पहुँचने वाली नसें काम करना बंद कर देती है. जिसके कारण मरीज का हाथ या पैर मूव करना बंद कर देता है. आमतौर पर यह बीमारी 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों में देखी जाती है. एलन बॉर्डर (Allan Border) ने हैरान कर देने वाला खुलासा करते हुए बताया कि उनको यह बीमारी साल 2016 में ही हो गयी थी. न्यूज़कॉर्प के साथ बातचीत में उन्होंने इसका खुलासा करते हुए कहा,

मैं न्यूरोसर्जन के पास गया और उन्होंने बताया कि मुझे पर्किंसन की बीमारी है. डॉक्टर ने बताया कि जिस तरह से आप चलकर आए आपकी बांह आपकी तरफ झुकी हुई थी और मूव नहीं कर रही थी.

अब एक और शतक नहीं लगा पाऊंगा- एलन बॉर्डर

Allan Border

बातचीत के दौरान बॉर्डर (Allan Border) ने यह भी बताया कि, उन्होने आखिर इतने दिनों तक इसको छुपा कर क्यों रखा?, उन्होंने कहा, ‘मै थोडा सा प्राइवेट इंसान हूँ. मै नहीं चाहता कि की लोग इन चीजों को लेकर मेरे लिए दुख जताए. लोग परवाह करते है या नहीं करते, यह हमे नहीं पता होता लेकिन लोग एक दिन नोटिस जरुर करेंगे. मुझे किसी तरह का कोई दर नहीं है और मुझे लग रहा है कि मै बेहतर हूँ.’

उन्होंने आगे कहा, ‘मै अभी 68 का हूँ और अगर मै 80 तक जिंदा रहा तो यह किसी चमत्कार से कम नहीं होगा. मेरा एक दोस्त डॉक्टर है. जब मैंने उससे पूछा था कि क्या मै 80 तक ज़िंदा रह पाऊंगा तो उसने कहा कि, चमत्कार ही होगा. हाँ यह बात तो तय है कि अब मैं अपने जीवन में एक और शतक नहीं लगाने वाला हूं.’ इस खुलासे के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Naseer Hussain) ने इसको लेकर दुःख जताया है.

यह भी पढ़ें : World Cup 2023 : क्या यह उनका आखिरी वर्ल्ड कप होगा?, जानिए विराट कोहली के ख़ास दोस्त ने क्या कहा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *