May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

World Cup 2023 : क्या यह उनका आखिरी वर्ल्ड कप होगा?, जानिए विराट कोहली के ख़ास दोस्त ने क्या कहा?

0
Virat Kohli

भारत 12 सालों के बाद एकबार फिर वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) की मेजबानी करने जा रहा है. इससे पहले साल 2011 में भारत ने श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ मिलकर वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी. यह पहला मौका होगा जब भारत अकेले ही इस मेगा टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा. भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए यह चौथा विश्वकप होगा. ऐसे में माना जा रहा है कि वह आखिरी बार इस टूर्नामेंट में नजर आ सकते हैं. लेकिन जब उनके ख़ास दोस्त क्रिस गेल (Chris Gayle) से जब यह सवाल पुछा गया तो उन्होंने इससे साफ़ इनकार कर दिया.

कोहली अभी एक और वर्ल्ड कप खेल सकतें हैं- गेल

Virat Kohli

क्रिस गेल का मानना है कि, विराट कोहली (Virat Kohli) में अभी काफी क्रिकेट बची है और वह एक और वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. गेल ने एक इंटरव्यू में कहा, “विराट कोहली (Virat Kohli) के पास अभी भी एक और विश्व कप है. मुझे नहीं लगता कि यह उनका आखिरी विश्व कप होगा.” विश्व कप में मेजबान टीम की संभावनाओं पर बोलते हुए गेल ने कहा कि भारत हमेशा जीत का प्रबल दावेदार होता है, खासकर जब वे घर पर खेल रहे हों.

गेल में कहा, ‘भारत (Indian Cricket Team) हमेशा वर्ल्ड कप में एक प्रबल दावेदार रहती है. इसबार वो घर में खेल रहे हैं. इसबार का टूर्नामेंट काफी दिलचस्प होने वाला है. सबसे दिलचस्प तो उनके टीम का चयन होगा क्योंकि बहोत सारे खिलाड़ी दरवाजा खटखटा रहा है. घरेलु धरती पर भारतीय टीम हमेशा फेवरिट होती है, और इसके कारण उनके ऊपर काफी दवाब भी होता है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा भारत का पहला मुकाबला

Virat Kohli

भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी. चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ भारटीय टीम अपना अमुकबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेलेगी. टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होगी. वही टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 नवम्बर को खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें : जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में किया बड़ा कारनामा, सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की टॉप-10 लिस्ट में बनायी जगह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *