May 13, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

प्रधानमंत्री Narendra Modi ने ऊना में वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, चंबा में विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित

0
Narendra Modi

PM Narendra Modi Himachal Pradesh Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं. दौरे पर पीएम मोदी कई परियोजनाओं का शिलान्यास और आधारशिला रखेंगे. दौरे पर पीएम ने ऊना हिमाचल रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई. जो हिमाचल प्रदेश के अंब-अंदौरा स्टेशन से दिल्ली के बीच चलेगी. बता दें कि इससे पहले पीएम ने गुजरात के अहमदाबाद में देश को तीसरे वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात दी थी.

पीएम मोदी का कार्यक्रम

Narendra Modi

गौरतलब है कि दिसंबर महीने में हिमाचल में विधानसभा का चुनाव होना है. जिसे देखते हुए पीएम का यह दौरा बेहद ही अहम माना जा रहा है. दौरे पर पीएम मोदी (Narendra Modi) प्रदेश के चंबा, ऊना और चौगान जिले में विभिन्न कार्यक्रमों को आयाम देंगे. बता दें कि प्रदेश में पिछले 9 दिनों के अंदर पीएम का यह दूसरा दौरा है. दौरे पर वह चंबा जिले में एक विशाल जनसभा को संबोधित भी करेंगे.

हिमाचल दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) चंबा में आयोजित एक सार्वजनिक समारोह में दो पनबिजली परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इसके साथ ही राज्य में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत (पीएमजीएसवाई)-III का लोकार्पण भी करेंगे. बता दें कि साल 2017 में पीएम मोदी ने ही इसका शिलान्यास किया था. इसके अलावा वह चांजू में तृतीय चरण 48 MW और देवथल चांजू- 30 MW पॉवर प्रोजेक्ट का भी शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा पीएम चौगान में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित भी करेंगे.

ऊना में 7981 करोड़ परियोजनाओं का शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) हिमाचल दौरे पर ऊना में करीब 7981 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. ऊना में पीएम मोदी देश की चौथी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. जो दिल्ली से ऊना तक, बुधवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी. इस दौरान पीएम ऊना-हमीरपुर रेलवे लाइन का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा वह ऊना के हरोली में बनने वाले बल्क ड्रग पार्क की आधारशिला भी रखेंगे. जिस बनाने में कम से कम 1900 करोड़ की लागत लगेगा. इसके बनने से 20,000 लोगों के रोजगार मिलने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बच्चे ने Rahul Gandhi को दिया पुश-अप चैलेंज, बीच सड़क पर छुटे कांग्रेसियों के पसीने- देखें VIDEO

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *