May 9, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बच्चे ने Rahul Gandhi को दिया पुश-अप चैलेंज, बीच सड़क पर छुटे कांग्रेसियों के पसीने- देखें VIDEO

0
Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra

Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी के नेतृत्व में इस समय कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) पर है. कांग्रेस की यह यात्रा इस समय कर्नाटक से होते हुए आगे की ओर बढ़ रही है. यात्रा के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) हर रोज कुछ न कुछ नया करने का प्रयास करते रहते हैं, जो अक्सर मीडिया में सुर्खिया बटोरती रहती हैं. दौरान यात्रा के आज बुधवार को एक स्थानीय बच्चे ने राहुल गांधी को पुश-अप चैलेंज  दिया. जिसे राहुला गांधी और कांग्रेस के नेताओं ने स्वीकार भी किया.

बीच सड़क पर राहुल ने लगाया पुश-अप

दरअसल कांग्रेस ने पुश-अप चैलेंज के वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. जिसमें यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान एक बच्चा भी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ चलने लगता है. इस दौरान वह बच्चा राहुल गांधी को पुश-अप के लिए चैलेंज करता है. जिसे स्वीकार करते हुए राहुल गांधी बीच सड़क पर ही पुश-अप करने लगते हैं. इस चैलेंज में कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख डीके शिवकुमार और केसी वेणुगोपाल भी पुश-अप लगाते दिखाई देते हैं.

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के पुश-अप वाले वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा कि- “एक फुल और दो हाफ पुश-अप!” बता दें कि बच्चे द्वारा मिले पुश-अप चैलेंज को केवल राहुल गांधी ने ही सही से निभा पाया. उनके अलावा डीके शिवकुमार और केसी वेणुगोपाल ने थोड़ी देर में ही हार मान ली. वह दोनों सही से एक पुश-अप भी नहीं लगा पाए.

इससे पहले सिद्धारमैया के साथ लगाई थी दौड़

बच्चे का चैलेंज स्वीकार करने के बाद राहुल गांधी ने बच्चे के साथ हाथ मिलाया. हालांकि यह पहली बार नहीं जब राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को पुश-अप चैलेंज स्वीकार करते हुए देखा गया हो. इससे पहले भी राहुल ने कई मौको पर पुश-अप चैलेंज स्वीकार किया है. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. बता दें कि यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान इससे पहले राहुल गांधी कांग्रेस नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के साथ दौड़ लगाते हुए दिखाई दिए थे. वहीं, एक कार्यक्रम को संबोधन के दौरान भारी बारीश में भींगते हुए लोगों के सामने अपनी बातों को रखा था.

150 दिनों तक चलेगी कांग्रेस की पदयात्रा

बता दें कि मिशन 2024 से पहले कांग्रेस पद यात्रा के जरिए पार्टी में नई जान फूंकने की कोशिश में लगी हुई हैं. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में यह यात्रा अभियान (Bharat Jodo Yatra)   तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू होकर जम्मू-कश्मीर में समाप्त होगा.

यह 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में 3,570 किमी की यात्रा तय करेगा. कांग्रेस की यह यात्रा लगभग 150 दिनों तक चलेगा. यात्रा के दौरान कांग्रेस देश में महंगाई, बेरोजगारी को लेकर बीजेपी के खिलाफ आवाज उठाने की कोशिश में जुटी हुई है. फिलहाल 1 महीने समाप्त होने के बाद तमिलनाडु से यह यात्रा कर्नाटक पहुंच चुकी है.

ये भी पढ़ें- पिता की राख देखकर भावुक हुए Akhilesh Yadav, कहा- “आज पहली बार लगा कि बिन सूरज के उगा सवेरा”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *