May 13, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

अंबाती रायडू के वर्ल्ड कप को लेकर दिए बयान पर एमएसके प्रसाद का पलटवार, कही ये बात

0
Ambati Rayudu Cricketer

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने 2019 वर्ल्ड कप (World Cup 2019) से खुद को बाहर किये जाने को लेकर पूर्व चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) के ऊपर आरोप लगाया था. रायडू (Ambati Rayudu) का कहना था कि शुरूआती करियर के दौरान कुछ लोगों के साथ उनके रिश्ते खराब थे, जिसके कारण उन्हें टीम से बाहर किया गया.

जिसके बाद अब एमएसके प्रसाद ने इसका जवाब दिया है. उनके मुताबिक कई सारे सेलेक्टर मिलकर फैसला लेते हैं और अकेले वो कोई भी निर्णय नहीं लेते थे. इसलिए इस फैसले के लिए केवल उनको दोष देना सही नहीं है.

रायडू ने कही थी ये बात

Ambati Rayudu

आपकों बता दें कि, 2019 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम में नंबर-4 के लिए अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) को तैयार किया जा रहा था. उन्हें लगातार मौके दिए गए लेकिन वर्ल्ड कप के लिए चुनी गयी टीम में उनका नाम शामिल नहीं था. रायडू की जगह विजयशंकर (Vijay Shankar) को टीम में शामिल कर लिया गया. उस वक़्त इस बात को लेकर काफी चर्चा हुई थी. रायडू ने हाल ही में इसको लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा, मेरे करियर के शुरूआती दिनों में कुछ लोगों के साथ रिश्ते अच्छे नहीं थे. जिसके कारण मुझे टीम से बाहर रखा गया.

रायडू (Ambati Rayudu) ने आगे कहा, ‘अगर आपने अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) या फिर उनके जैसे किसी खिलाड़ी का चयन किया होता, जिसके पास एक्सपीरियंस होता तो फिर समझ में आता. हर कोई भारतीय टीम को जीतते हुए देखना चाहता है. मेरा चयन नहीं होने का कारण तो केवल वही जानते होंगे. लेकिन मेरी जगह वो खिलाड़ी शामिल होना चाहिए था जो टीम को जीत दिला सके. इसी वजह से मैं नाराज हुआ था. ना कि मेरी विजयशंकर के साथ कोई दुश्मनी थी’.

एमएसके प्रसाद ने दिया जवाब

Ambati Rayudu

रायडू (Ambati Rayudu) के इस बयान को लेकर अब एमएसके प्रसाद ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. टाइम्स नाऊ के साथ इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘सेलेक्शन कमेटी में पांच सेलेक्टर होते हैं. हम सबको पता है और कप्तान भी सेलेक्शन कमेटी में बैठता है. क्या ये सिर्फ एक व्यक्ति का फैसला रहा होगा ? या फिर ये सामूहिक फैसला रहा होगा ? अगर सिर्फ एक ही व्यक्ति सारे फैसले ले लेगा तो फिर आपको पांच सेलेक्टर्स की जरूरत नहीं पड़ेगी. कोई भी फैसला सेलेक्शन कमेटी की सहमति पर ही लिया जाता है. इसलिए ये एक सामूहिक फैसला था’.

यह भी पढ़ें : Asia Cup 2023: एशिया कप का शेड्यूल हुआ तय, पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले जायेंगे मैच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *