April 28, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Asia Cup 2023: एशिया कप का शेड्यूल हुआ तय, पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले जायेंगे मैच

0

Asia Cup 2023: एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने 15 जून (गुरुवार) को इस साल होने वाले एशिया कप 2023 के तारीखों का ऐलान कर दिया है. एसीसी के अनुसार एशिया कप के मैचों का आगाज़ 31 अगस्त को होगा तथा फाइनल मुकाबला 17 सितम्बर को खेला जाएगा. दरअसल, इस बार एशिया कप (Asia Cup 2023) हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा, जिसमें सिर्फ 4 ही मैच पाकिस्तान (Pakistan) में खेले जाएंगे और बाकी मुकाबले श्रीलंका (Srilanka) में होंगे तथा सभी 6 टीमों के दो ग्रुप में बांटा जाएगा.

एशिया कप में 6 टीमों के बीच होंगे 13 मैच

इस बार एशिया कप (Asia Cup 2023) में 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिनके बीच फाइनल समेत कुल 13 मैच खेले जाने का निर्णय लिया गया है. इनमें से सिर्फ 4 मैच पाकिस्तान में जबकि बाकी बचे 9 मैच श्रीलंका में खेले जायेंगे. यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा और इसमें भाग लेने वाले देशों में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल शामिल हैं.

भारत, नेपाल और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं, जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान दूसरे ग्रुप में रहेंगी. दोनों ग्रुप से दो-दो टीमें सुपर-4 में पहुंचेगी. फिर सुपर-4 में राउंड रॉबिन फॉर्मेट के तहत कुल 6 मैच खेले जाएंगे. इसके बाद दो टीमें फाइनल (Final) में पहुंचेगी और उनके बीच ही खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. इस तरह एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में फाइनल समेत कुल 13 मैच होंगे.

पाकिस्तान ने रखा था हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव

Asia Cup 2023

आपको बता दें, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के सीईओ ज्योफ एलार्डिस और चेयरमैन ग्रेग बार्कले जब पीसीबी (PCB) अध्यक्ष नजम सेठी से मिलने करांची पहुंचे थे तब फैसला किया गया था कि पाकिस्तान विश्व कप (World Cup) में जाने के लिए कोई शर्त नहीं रखेगा.

क्योंकि एशिया कप के लिए यह ‘हाइब्रिड मॉडल’ (Hybrid Model) सबसे व्यावहारिक नजर आ रहा था और हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव भी पाकिस्तान ने ही रखा था. इसी के साथ पाकिस्तान वनडे विश्वकप के लिए भारत आने के लिए तैयार नजर आ रहा है. वनडे विश्व कप का कार्यक्रम अगले हफ्ते की शुरुआत में जारी करने की उम्मीद की जा रही है.

 

यह भी पढ़ें : Virat Kohli ने इंस्टाग्राम पर शेयर की क्रिप्टिक स्टोरी, फैन्स लगा रहे कुछ बड़ा होने की उम्मीद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *