May 11, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

केदारनाथ में मोबाइल फोन पर लगा बैन, कपड़ों को लेकर भी जारी किया गया नोटिस

0
Kedarnath Mandir

केदारनाथ मंदिर (Kedarnath Mandir) में फोन ले जाने पर रोक लगा दी गई है। हाल ही में केदारनाथ मंदिर से कई वीडियोज वायरल हो रही थीं जिनमें से कुछ वीडियोज तो ऐसी हैं जिन पर लोगों ने काफी आपत्ति जताई थी। इन विवादास्पद वीडियो के कारण चर्चा में रहे केदारनाथ मंदिर में मोबाइल फोन (Kedarnath Mandir) लेकर प्रवेश करने, फोटो लेने और वीडियो बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

मंदिर समिति ने लगाए बोर्ड

Kedarnath Mandir

मंदिर की व्यवस्थाओं के लिए जिम्मेदार श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने इस संबंध में मंदिर परिसर में जगह-जगह बोर्ड लगा दिए हैं। इन बोर्ड में कहा गया है कि मंदिर परिसर में मोबाइल फोन लेकर प्रवेश न करें, मंदिर के भीतर किसी प्रकार की फोटोग्राफी तथा वीडियोग्राफी पूरी तरह से वर्जित है और आप सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में हैं.

इसके अलावा मंदिर परिसर के आसपास कुछ और बोर्ड भी लगाए गए हैं। ये सभी बोर्ड हिंदी और इंग्लिश में लगाए गए हैं। जिनमें लिखा है कि मंदिर परिसर में मर्यादित वस्त्र (Ideal Cloths) ही धारण करें। इतना ही नहीं मंदिर प्रांगण में तंबू या शिविर लगाना भी दंडनीय अपराध की श्रेणी में आएगा.

वायरल हो रह वीडियोज पर थी आपत्ति

बता दें कि हाल ही में केदारनाथ मंदिर (Kedarnath Mandir) में बनाए गए ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुए जिन्हें लेकर तीर्थ पुरोहितों से लेकर आम श्रद्धालुओं और सोशल मीडिया यूजर्स ने भी आपत्ति जताई थी और धार्मिक स्थानों पर ऐसे कामों को गलत ठहराया था। जिसके बाद से ही तीर्थस्थानों पर मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध लगाने की गुहार लगाई जा रही थी। बहुत से लोगों का कहना है कि आप तीर्थस्थानों पर दर्शन और शांति के लिए जाएं न कि वीडियो बनाने के लिए.

यह भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में सामने आया पाकिस्तानी कनेक्शन, हथियारों से जुड़ा हुआ है मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *