May 13, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Manipur Violence : उग्रवादियों ने बिना वजह शुरू कर दी गोलीबारी, 5 घरों को किया आग के हवाले

0
Monsoon Session 2023

Manipur Violence : मणिपुर में कुकी (Kuki Community) और मेतैई समुदाय (Meitei Community) के बीच पिछले 1 महीने से भी ज्यादा समय से जारी जातीय हिंसा रुकने के नामा ही नहीं ले रही है. खबर सामने आ रही है कि मणिपुर के कांटो संबल और चिंगमंग गांव में बीती रात जमकर गोलीबारी हुई. वही कांटो संबल में उग्रवादियों के द्वारा पांच घरों को आग के हवाले कर दिया गया.

इसके अलावा और भी कई इलाकों से आगजनी और तोड़फोड़ की खबरे सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि गोलीबारी (Manipur Violence) में एक जवान भी घायल हो गया है. जिसके बाद इलाके में केंद्रीय बल को तैनात किया गया है.

बिना वजह शुरू कर दी गोलीबारी

Manipur Violence

सेना ने मीडिया को बताया कि, रविवार रात हथियारों से लैस बदमाशों ने कांटो संबल से चिंगमंग गांव की और बिना वजह गोलीबारी (Manipur Violence) शुरू कर दी. जिसके बाद आम लोगों की सुरक्षा को देखते हुए सेना की तरफ से जवाबी फायरिंग की गयी. जिसमे गोली लगने से एक जवान भी घायल हो गया. जिसको इलाज के लिए लीमाखोंग के सैन्य अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल जवान की हालात अभी स्थिर है.

वही, एक स्थानीय निवासी का कहना है कि, कल रात 12 बजे संदिग्ध कुकी उग्रवादियों ने कांटो सबल पर अचानकर से गोलीबारी करना शुरू कर दिया. इसके अलावा उन्होंने इलाके में तोड़फोड़ भी की और पांच घरों को आग के हवाले कर दिया.

100 से ज्यादा लोग गवां चूके हैं अपनी जान

Manipur Violence

आपको बता दें कि, पिछले एक महीने से भी ज्यादा समय से जारी इस हिंसा (Manipur Violence) में 100 से ज्यादा लोग अपनी जान गवां चूके हैं. राज्य सरकार ने अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए 11 जिलों में कर्फ्यू लगा दिया था और इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया था. लेकिन इसके बावजूद उग्वादियों को हिंसा फैलाने से रोका नहीं जा पा रहा है.

यह भी पढ़ें : Nehru Museum Renamed: कांग्रेस के दिए नामों को बदलने में लगी है भाजपा, अब बदला यह नाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *