May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Lok Sabha Election 2024: मतदान में शामिल हुए यह फिल्मी सितारे और दिग्गज नेता दिया मताधिकार का संदेश

0
Lok Sabha Electons Voating

Lok Sabha Electons Voating

Lok Sabha Election 2024: पहले चरण की वोटिंग में आज 19 अप्रैल को 21 राज्यों की 102 सीटों की वोटिंग पर मतदाताओं की सूची में कई सितारों और बड़े नेताओं ने अपने मत का उपयोग करते हुए जाकर मतदान किया है। सभी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। सितारे और नेता जनता को मत डालने की अपील करते नजर आए। हर साल हमारे देश में मतदान होतें हैं और राजनेता से लेकर सितारे तक हर बार जनता को यही संदेश देता दिखाई देते हैं कि वोट करना हमारा अधिकार है, इसे जरा भी व्यर्थ न जाने दे। अपने मत का प्रयोग करते हुए अपनी पसंदीदा सरकार को जिसने देश के लिए राज्य के लिए जनता के हित के लिए काम किया है, उसे वोट अवश्य दें।

नेता और मुख्यमंत्री ने डाले वोट

शुरुआत मोहन भागवत से करते हैं RSS प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर से अपने मतदान केंद्र वोट डाला है। केंद्रीय मंत्री और नागपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार नितिन गडकरी ने भी नागपुर से मतदान किया है। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने जयपुर के एक पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान किया है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस अपनी पत्नी अमृता फडणवीस के साथ वोट डालते नजर आए। गुरु सदगुरु ने कोयंबटूर स्थित पोलिंग बूथ से वोट डाला है।

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने देहरादून के मतदान केंद्र पर अपने परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन वोट डालने के लिए चेन्नई के मतदान केंद्र पर पहुंचे। वहीं पुष्कर सिंह धामी ने अपनी मां और पत्नी गीता के साथ खटीमा के नगरा तराई मतदान केंद्र पर जाकर मतदान किया है। NCP (अजित पवार गुट) के नेता प्रफुल्ल पटेल ने अपने परिवार के साथ गोंदिया में मतदान किया।

Leaders

Also Read: Vasuki Nag: गुजरात में मिला वासुका नाग का जीवाश्म, 6.60 करोड़ साल का इतिहास

वह सितारें जिन्होंने अपने मत का प्रयोग किया

यह तो थी नेताओं और मुख्यमंत्री की लिस्ट जो अकेले और परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे। अब बात करते हैं फिल्मी हस्तियों की जिन्होंने अपने मत का पयोग किया है। साउथ के अभिनेता विजय सेतुपति वोट डालते दिखे। एमएनएम पार्टी के चीफ कमल हसन भी शुक्रवार को वोट डालने चेन्नई के एक पोलिंग बूथ पर पहुंचे।

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने चेन्नई के एक पोलिंग बूथ पर जाकर किया है। तमिल सिनेमा के अभिनेता धनुष भी मत का प्रयोग करते दिखाई दिए हैं। अभिनेता अजित कुमार अपने परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे। अभिनेता शिव कार्तिकेयन ने अपना वोट डाला है। अभिनेता और तमिलागा वेट्री कज़गम के अध्यक्ष विजय ने चेन्नई के नीलांकरई के मतदान केंद्र पर जाकर वोट डाला है।

Stars

Also Read: Bihar Lok Sabha Elections 2024: रुझान से पहले तेजस्वी की भविष्यवाणी, ‘4 सीटों पर जीत हमारी’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *