May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Bihar Lok Sabha Elections 2024: रुझान से पहले तेजस्वी की भविष्यवाणी, ‘4 सीटों पर जीत हमारी’

0
Tejasvi Yadav

Tejasvi Yadav

Bihar Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की 102 सीटों पर 21 राज्यों में आज शुक्रवार 19 अप्रैल से मतदान चालू हैं। हर जगह लोग अपने मतों का प्रयोग करते नजर आ रहा है। कई नए शादीशुदा जोड़ भी ऐसे दिखे जो शादी के तुरंत बाद वोट डालने पहुंचे। महिला और बुजुर्गों की भागीदारी इस चुनाव में ज्यादा दिखी। इस पहले चरण की वोटिंग में लोगों के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। चुनाव कोई भी हो घूम-फिरकर सबकी नजरें उत्तर-प्रदेश और बिहार की सीटों पर तो जाती ही जाती हैं। आज यूपी की कुछ सीटों के साथ-साथ बिहार की 4 सीटों पर भी वोटिंग जारी है। बिहार में मतदान हो और सियासत में हलचल देखने को ना मिले ऐसा तो हो ही नहीं सकता। बिहार मतों के रुझान आए नहीं की राजनीति शुरु हो गई। बिहार से तेजस्वी यादव का बड़ा बयान सामने आया है।

फर्स्ट फेज की चारों सीट पर हमारा कब्जा

तेजस्वी यादव ने कहा कि “हम आज पहले चरण में सभी 4 सीटों पर जीत रहे हैं। हमें जो फीडबैक मिला है उससे हम लोग संतुष्ट हैं। बिहार के लोग सत्ताधारी पार्टी BJP से गुस्सा हैं। प्रधानमंत्री ने 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान जो वादे किए थे वह उसे पूरा नहीं कर पाए और 2019 में जो वादे किए वह उसे भी पूरा नहीं कर पाए इसलिए जनता उनसे नाराज है। जनता को सब समझ आता है। हमारे मतदाता किसी भ्रम में नहीं हैं सबको पता है वोट कहां करना है। स्थानीय मुद्दे हावी हैं। मजबूती के साथ हम फर्स्ट फेज की चारों सीट जीत रहे हैं।‘’

Bihar First Phase Voating

Also Read: Lok Sabha Election 2024: दुनिया की सबसे छोटी महिला ने किया मतदान, जानें कौन हैं ज्योति आम्गे?

तेजस्वी का दावा सच्चा या फिर ड्रामा

तेजस्वी के साथ-साथ राहुल गांधी और टीएमसी की तरफ से भी सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट के जरिए पीएम पर निशाना साधा गया। जिस पोस्ट का जवाब देते हुए तेजस्वी ने नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है। तेजस्वी पूरी तरह दावा कर चुकें हैं कि इस बार बिहार में उनकी सरकार बनने वाली है। ऐसे में सवाल यह है कि क्या तेजस्वी मतगणना से पहले वोटों की गिनती कर चुकें हैं? या उन्हें पता है उनकी पार्टी को बिहार में सबसे अधिक वोट मिले चुके हैं? या फिर यह सिर्फ और सिर्फ पक्ष पर तंज कसने का उनका एक ड्रामा है?

Terasvi yadav bihar lok sabha elections 2024

Also Read: Lok Sabha Election 2024: ‘’अब की बार मोदी सरकार तीसरी बार’’, नामांकन के बाद पीएम को लेकर क्या बोले गृहमंत्री?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *