May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Lok Sabha Election 2024: दुनिया की सबसे छोटी महिला ने किया मतदान, जानें कौन हैं ज्योति आम्गे?

0
Maharashtra Voting

Maharashtra Voting

Lok Sabha Elections 2024: आज लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के मतदान का दिन है। 102 सीटों पर जमकर वोटिंग हो रही है। कई बड़ी हस्तियां भी अपने हक का मतदान करने पहुंच रही हैं। चुनाव हो और महाराष्ट्र की बात न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। महाराष्ट्र में पांच सीटों पर वोटिंग का सिलसिला आज सुबह 7 बजे से ही चालू हो गया है। लोग बड़े उत्साह के साथ वोट डाल रहे हैं। इसी के साथ महाराष्ट्र से दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आम्गे (Jyoti Amge) ने भी वोट डाला है।

मतदान करना हमारा कर्तव्य

ज्योति आम्गे ने नागपुर में वोट डालने के बाद कहा, “मैंने आज अपने पूरे परिवार के साथ मतदान किया है। मैं हर मतदाता से अपील करना चाहती हूं कि वोट जरूर डालें क्योंकि यह हमारा कर्तव्य है।”

Jyoti Amge

Also Read: Delhi Liquor Policy Case: ED ने कोर्ट में खोले राज, केजरीवाल के घरवालों ने बेल के लिए रची मीठी साजिश

अपना रास्ता खुद चुना

बता दें कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में ज्योति आम्गे (Jyoti Amge) का नाम दुनिया की सबसे छोटी महिला के रूप में दर्ज है। ज्योति आम्गे एक बहुत ही बहादुर महिला हैं। ज्योति बिग-बॉस जैसे रियलीटि शो का हिस्सा भी रह चुकी हैं। ज्योति ने कभी हार नहीं मानी लोगों की सोच से ऊपर उठ कर अपना रास्ता खुद चुना और आज देश में उनकी की अलग पहचान है

Gennius World Record

ज्योति आम्गे के बारे में जानते हैं

ज्योति आम्गे का जन्म 16 दिसंबर 1993 को महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ था। उनके परिवार में मम्मी, पापा, भाई, भाभी हैं। वह एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल हैं। ज्योति का अपना एक यूट्यूब चैनल भी है, जिस पर उनके यूट्यूब पर बहुत सारे फॉलोअर्स भी हैं। वह अक्सर चैनल पर अपनी जिंदगी से जुड़ा किस्से डालती रहती हैं। लोग उन्हें बहुत पसंद भी करते हैं। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में ज्योति को दुनिया की सबसे छोटी महिला का खिताब मिला है।

Jyoti Family

इस बीमारी का शिकार हुई ज्योति

ज्योति को एकोंड्रोप्लासिया नामक बीमारी है। यह हड्डियों में होने वाली एक ऐसी बीमारी है जिसकी वजह से किसी की भी हाइट नहीं बढ़ पाती है। आनुवंशिक विकार के कारण ही ज्योति 62.8 सेंटीमीटर यानी 2 फीट 3/4 इंच की हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें

ज्योति कई डॉक्यूमेंट्री में काम कर चुकी हैं। वह 2009 में “बॉडी शॉक: टू फुट टॉल टीन” (Body Shock: Two Foot Tall Teen) नामक डॉक्यूमेंट्री में दिखाई दे चुकी हैं। ज्योति अमेरिकन हॉरर स्टोरी जो 2014 में आई थी फ़्रीक शो” (American Horror Story: Freak Show) के एक किरदार (Ma Petite) के रूप में काम कर चुकी हैं।

 

Also Read: IRCTC Sai Baba Shirdi: 5 हजार में शिरडी दर्शन, साईं शिवम पैकेज में घूमे पूरा महाराष्ट्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *