May 1, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

IRCTC Sai Baba Shirdi: 5 हजार में शिरडी दर्शन, साईं शिवम पैकेज में घूमे पूरा महाराष्ट्र

0
IRCTC Tour Package

IRCTC Tour Package

IRCTC Sai Baba Shirdi: शिरडी के साईंबाबा का मंदिर जाने का सपना हर किसी के मन में होता है। यह देश के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। हर वर्ष लाखों श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने देश-विदेश से यहां पहुंचते हैं। कहते हैं कि जो बाबा के दर्शन करने आता है वह यहीं का होके रह जाता है। दोबारा उसका वापस लौटने का मन नहीं करता। ऐसे में आप भी अगर यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो IRCTC आपके लिए एक बेहतरीन पैकेज लेकर आया है। जिसमें आपको सभी प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी।

शिरडी जाने का सुनहरा मौका

IRCTC ने शिरडी जाने वाले लोगों के लिए एक नया पैकेज लॉन्च किया है जिसका बजट बहुत ही कम है। इस पैकेज की शुरुआत 29 अप्रैल से हो रही है। यह ट्रेन हर मंगलवार को चलेगी। पैकेज की कीमत रुपये 4590 से 9490 तक है। करीब तीन दिनों की यात्रा होगी। यह ट्रेन विजयवाड़ा से शुरू होगी, तो आप कहीं से भी ट्रेन में चढ़ सकते हैं, जैसे कि खम्मम, वारंगल, सिकंदराबाद जैसे रेलवे स्टेशन हैं।

शिरडी एक्सप्रेस ट्रेन विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन से अगर आप ट्रेन लेंगे तो वह आपको अगले दिन 06:15 बजे नागरसोल पहुंचेगी। शिरडी पहुंचने के बाद उसी रात शिरडी में रहने के बाद, तीसरे दिन सुबह आप शनि सिघ्नापुर पहुंचेंगे, और चौथे दिन वापस लौटेंगे।

Also Read: Ram Navami Clashes: बंगाल में फिर एकबार भड़की हिंसा, धारा 144 लागू, बीजेपी नेती ने गवर्नर को लिखी चिट्ठी

एडवेंचर के लिए यहां जाएं

एडवेंचर भी चाहते हैं, तो शिरडी-शनि सिंघणापुर-ग्रिश्नेश्वर-अजंता-एलोरा इस्ट औरंगाबाद पैकेज का लाभ उठाए। यह पैकेज मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को उपलब्ध है। यह पैकेज लगभग दो रात-तीन दिनों के लिए है। इस पैकेज में आपको साईं बाबा के साथ ही शनि सिंघणापुर-ग्रिश्नेश्वर-अजंता-एलोरा घूमने का मौका मिलेगा। इन सभी पैकेजों के बारे में आपको जानकारी IRCTC की साइट IRCTC https://www.irctctourism.com पर मिलेगी।

साईं शिवम पैकेज और साईं सन्निधि एक्स-तिरुपति पैकेज

साईं शिवम पैकेज भी कुछ ऐसा ही है। यह तीन रात-चार दिन का पैकेज होगा। इसके अंतर्गत शिरडी-नासिक-त्र्यम्बकेश्वर के दर्शन शामिल होंगे, जिसमें दो दिन रुकना होगा। यदि आप केवल शिरडी और शनि सिघ्नापुर जाना चाहते हैं, तो आप साईं सन्निधि एक्स-तिरुपति पैकेज ले सकते हैं। इस पैकेज में आपको एक दिन का रहना शामिल होगा। आप चेन्नई-शिरडी पैकेज में यात्रा कर सकते हैं। इसमें भी आपको एक दिन का रहना मिलेगा और इसके तहत यह पैकेज हर बुधवार को मिलेगा।

 

Also Read: Ram Navami Ayodhya: रामनवमी के पावन अवसर पर सूर्य देव ने किया रामलला के मस्तक को नमन, वीडियों में दिखा अद्भुत नजारा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *