May 1, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Ram Navami Clashes: बंगाल में फिर एकबार भड़की हिंसा, धारा 144 लागू, बीजेपी नेती ने गवर्नर को लिखी चिट्ठी

0
TMC, BJP

TMC, BJP

Ram Navami Clashes: हैदराबाद में कल 17 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा को निकलने की इजाजत नहीं दी गई। जिस वजह से सियासी पारा बहुत गर्म है। अब पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में रामनवमी के मौके पर शोभायात्रा निकाल रहे भक्तों पर पत्थरबाजी की खबर से सियासत में और भी ज्यादा गर्मी देखने को मिल रही है। इस मामलों की संवेदनशीलता को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल के गवर्नर सीवी आनंद बोस को चिट्ठी लिखी है।

ममता राज या गुंडा राज

जब से बंगाल में ममता राज आया, तब से कभी भी बंगालवासियों को रामनवमी की छुट्टी नहीं मिली। केंद्र में भाजपा सरकार आने के बाद इस रामनवमी पर पहली दफा पश्चिम बंगाल के स्कूलों में रामनवमी के अवसर पर अवकाश घोषित किया गया। जहां सब कुछ ठीक होता नजर आ रहा था। वहीं मुर्शिदाबाद में हुए हमले ने शांति में भंग डालने का काम किया। एकबार फिर से ममता राज में हुई दहशत इस घटना से लोग डरे सहमे लग रहे हैं।

इलाके में धारा 144  लागू

रामनवमी के अवसर निकाली गई शोभायात्रा पर मुर्शिदाबाद के शक्तिपुर इलाके में पथराव किया गया, जिसमें 20 लोग घायल हो गए। छतों पर से शोभायात्रा पर पथराव किया गया। शोभायात्रा के दौरान धमाका भी हुआ, जिसमें एक महिला घायल भी हो गई है। पुलिस छानबीन करने में लगी है। फिलहाल  इलाके में धारा 144 लागू कर हो गई है।

बड़े पैमाने पर हिंसा

बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने TMC को घेरते हुए गवर्नर सीवी आनंद बोस को चिट्ठी लिखी है, उन्होंने लिखा है कि ”शोभायात्रा पर पथराव की जांच ‘नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी’ (एनआईए) से करवाई जाए”। सुवेंदु अधिकारी ने चिट्ठी में लिखा है, “मैं आपको (गवर्नर) पश्चिम बंगाल की खराब हो रही कानून-व्यवस्था को बारे में जानकारी देना चाहता हूं। बंगाल में अपना त्योहार मना रहे हिंदुओं पर हमला कर सांप्रदायिक तनाव पैदा करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। राज्य में धार्मिक त्योहार मना रहे हिंदुओं पर पथराव, बम फेंकना प्रमुख आम घटना होती जा रही है। 2023 में भी इस तरह की घटना देखने को मिली और इस साल भी मुर्शिदाबाद में बड़े पैमाने पर हिंसा हुई है”। 

Also Read: Hyderabad News: हैदराबाद में रामलला की शोभायात्रा पर लगी रोक, टी राजा सिंह ने Congress समेत AIMIM को लिया लपेटे में 

एक खास समुदाय वाली राजनीति

सुवेंदु ने आगे कहा, “मुर्शिदाबाद में एक खास समुदाय के जरिए हमला किया गया। वहां मौजूद पुलिस ने एक्शन लेने के बजाय शोभायात्रा पर ही आंसू गैस के गोले दागे, ताकि आरोपियों को बचाया जा सके। मैं आप से (गवर्नर) से गुजारिश करता हूं कि आप प्रभावित इलाकों का दौरा करें और वहां मौजूद तनाव को समझें। मैं इस बात का भी अनुरोध करता हूं कि तत्काल इस मामले की जांच NIA से करवाई जाए, क्योंकि शोभायात्रा पर पथराव के साथ-साथ बम भी फेंके गए।”

Also Read: Hyderabad News: हैदराबाद में रामलला की शोभायात्रा पर लगी रोक, टी राजा सिंह ने Congress समेत AIMIM को लिया लपेटे में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *