May 1, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

IPL 2024: CSK को लगा झटका, इंग्लैंड के रिचर्ड ग्लीसन की हुई एंट्री, बाहर हुआ यह खिलाड़ी

0
CSK

CSK

IPL 2024: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का मुकाबला दिन प्रतिदिन बहुत रोचक होता जा रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स-CSK आईपीएल 2024 में अच्छा खेल रही है। सबको यही लगता है कि इस बार की ट्रॉफी CSK ही लेकर जाएगी। इस बीच टीम के लिए एक निराशाजनक खबर सामने आई है। चेन्नई सुपर किंग्स के बेहतरीन खिलाड़ी में से एक डेवोन कॉनवे अंगूठे में चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह CSK फ्रैंचाइज़ी ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन को अपने स्क्वाड टीम में शामिल कर लिया है। डेवोन कॉनवे ने पिछले सीजन में CSK की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए थे।

डेवोन कॉनवे का IPL रिकोर्ड

बता दें कि इस सीजन में खेलने के लिए रिचर्ड को 50 लाख रुपये की रकम अदा की जाएगी। CSK अभी प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है, लेकिन डेवोन कॉनवे के ना होने से टीम को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। देखा जाए तो टीम के बाकी खिलाड़ी अच्छा खेल रहे हैं। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ भी शानदार पारीयां खेलने में लगे हैं। लेेकिन ऐसे एक टॉप बल्लेबाज का टीम से चले जाना टीम के लिए कहीं न कहीं चिंता की बात तो है। कॉनवे ने आईपीएल 2024 में चेन्नई के लिए खेलते हुए 16 मैचों में 672 रन बनाए थे, जिनमें 6 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल रहीं थी। कॉनवे ने पिछले सीजन गुजरात टाइटंस के खिलाफ फाइनल में भी 47 रन की अहम पारी खेलकर चेन्नई सुपर किंग्स को 5वीं बार चैंपियन बनाया था।

Also Read: Rajasthan News : जनसभा में ऐसा क्या हुआ की भाग खड़े हुए लोग? CM ने कहा- ‘भगवान का वास्ता रूक जाओ’

आईपीएल डेब्यू के लिए तैयार रिचर्ड ग्लीसन

रिचर्ड ग्लीसन की बात करें तो उन्होंने 2022 में भारत के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट डेब्यू किया था। वह इंग्लैंड के लिए अभी तक 6 टी20 मैच खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने 9 विकेट झटके थे। ग्लीसन को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का कुछ खास अनुभव नहीं है, लेकिन फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट में काफी खेल चुके हैं। ग्लीसन बिग बैश लीग और बांग्लादेश प्रीमियर लीग में भी अपना बेहतरान प्रदर्शन दे चुके हैं। देखना होगा CSK के लिए उनका आईपीएल डेब्यू 2024 कैसा रहता है?

 

Also Read: EVM-VVPAT Case: सुप्रिम कोर्ट ने कहा नहीं चलेगा यह तर्क, भारत और विदेशी ईवीएम पर चर्चा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *