April 25, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Rajasthan News : जनसभा में ऐसा क्या हुआ की भाग खड़े हुए लोग? CM ने कहा- ‘भगवान का वास्ता रूक जाओ’

0
Bhajanlal Sharma

Bhajanlal Sharma

Bhajan Lal Sharma: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) के साथ उनकी सभा के दौरान एक बहुत अजीब घटना घटी। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा रविवार 15 अप्रैल 2024 को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी इंदु देवी जाटव के समर्थन में एक चुनावी सभा को सम्बोधित करने पहुंचे थे। सभा को संबोधित करते हुए सीएम कुछ ऐसा बोल गए की जिससे वह अपनी हंसी को छुपाते हुए दिखे। भाषण के बीच में जब लोग उठकर जाने लगे तो मंच से सीएम ने लोगों को हिन्दू होने का वास्ता देते हुए कहा कि, अगर तुम हिन्दू हो और महादेव के भक्त हो तो बैठ जाओ। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और अन्य नेता ऐसी घोषणा करने से रोकते दिखे, लेकिन सभी के चेहरे पर उस समय हंसी साफ देखी जा सकती थी।

भ्रष्टाचार की पोल खुल गई

सोशल मीडिया पर भजनलाल शर्मा के जनसभा का वीडियो खूब वायरल हो रही है। विपक्ष भी इस वीडियो के जरिए पक्ष पर हमला बोलती दिखी। प्रदेश कांग्रेस समिति चीफ ने इसका वीडियो शेयर करते हुए कहा कि ”यह वीडियो भाजपा के 10 साल में किए भ्रष्टाचार की पोल खोलने के लिए काफी है। इससे साबित होता है कि जनता भाजपा से दु:खी है और इन चुनावों में उसे सत्ता से हटाने को तैयार भी है”।

Also Read: Chhattisgarh Naxal Encounter: लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में 18 नक्सली ढेर, 3 जवान जख्मी

सत्ता से बहार होबे को तैयार रहे

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने भी बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ”राज्य में जनता केंद्र की भाजपा सरकार से 4 महीने में ही दुखी हो गई है। लोगों को सभा में रोकने के लिए भगवान की कसमें देनी पड़ रही हैं। जनता ने बीजेपी को हटने का मन बना लिया है और जनता ही जनार्दन है। इस बार 400 सीटें जीतना उसका सपना ही रह जाएगा। बीजेपी सत्ता से बहार होबे को तैयार रहे”।

भगवान की कसम रूक जाओ

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने अपने भाषण के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधाते हुए उसे कहा कि ”किसी भी भ्रष्टाचार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, कुछ सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं और बाकी की जांच जारी है। मोदी की गारंटी विकास की गारंटी का भी नारा लगाया। साथ ही जब लोग सीएम का भाषण सुनकर भागने लगे तो उन्होंने जनता को भगवान की सौगंध देते हुए रोकने की कोशिश की”।

Also Read: Ram Navami Ayodhya: रामनवमी के पावन अवसर पर सूर्य देव ने किया रामलला के मस्तक को नमन, वीडियों में दिखा अद्भुत नजारा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *