April 26, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Chhattisgarh Naxal Encounter: लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में 18 नक्सली ढेर, 3 जवान जख्मी

0
Chhatishgarh

Chhatishgarh

Chhattisgarh Naxal Encounter: लोकसभा चुनाव आने से पहले छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला हो गया है। छत्तीसगढ़ के हर चुनाव का यही हाल है। हर बार चुनाव से पहले वहां नक्सली हमला हो जाता है। यह हमला छत्तीसगढ़ के कांकेर में हुआ है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के साथ 18 नक्सली ढेर हो गए हैं और 3 जवान घायल हुई हैं। इंस्पेक्टर के पैर में गोली लगी वहीं कांस्टेबल को हल्की चोट लगी है। कलपर के जंगल में मुठभेड़ जारी है। खबरों के घटनास्थल से 5एके 47 एवम LMG हथियार के बरामद हुए हैं।

26 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया

18 नक्सली के साथ पुलिस ने मुठभेड़ में 25 लाख रुपये के इनामी नक्सली शंकर राव समेत को भी ढ़ेर कर डाला है। कल सोमवार को 15 अप्रैल दंतेवाड़ा जिले में 26 नक्सलियों ने एक साथ सरेंडर किया है। इस सरेंडर में 1 लाख रुपये के इनामी नक्सली भी शामिल थे। इन नक्सलियों ने पुलिस द्वारा चलाए जा रहे लोन वर्रा टू अभियान से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया है।

Also Read: Delhi Crime News: दिल्ली में एक मंचले ने ली ASI की जान, फिर खुद को मारी गोली, कईयों को किया जख्मी

बस्तर में चुनाव कराना चुनौतीपूर्ण

बता दें कि छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा। यह सीट नक्सल प्रभावित है यहां पुलिस के लिए बहुत बड़ी चुनौती होती है शंतिपूर्ण चुनाव कराना। नक्सलियों के खिलाफ पिछले साढ़े 3 महीनों से एक रणनीति तैयार की जा रही है इनके रोकथाम के लिए इसके तहत पुलिस के हाथ धीरे-धीरे सफलता भी लग रही है। तभी तो स्थानीय नक्सली संगठन छोड़ पुलिस के समक्ष सरेंडर कर रहे हैं। खबरों के मुताबिक हेलीकॉप्टर के माध्यम से मतदान दलों को नक्सल प्रभावित क्षेत्र के अंदरूनी इलाकों में बनाए गए मतदान केंद्रों तक पहुंचाया जाएगा।

पुलिस सुरक्षा की तैयारियों में जुटी 

अभी भी कल्पर के जंगलों में फायरिंग जारी है। पुलिस नक्सलियों के साथ मुठभेड़ करने में लगी है। 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा को बढ़ा दिया है। पुलिस मतदान केंद्र पर किसी प्रकार की आसुरक्षा न हो उसके प्रयास में जुट गई है।

 

Also Read: 1st Phase Polling:19 अप्रैल को डाले जाएंगे वोट, जानें किस राज्य में कितनी सीटों पर होगा मतदान?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *