May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Manipur Polling Booth: मतदान के पहले दिन मणिपुर में फायरिंग, EVM के साथ तोड़-फोड़, कई लोग हुए घायल

0
Manipur News

Manipur News

Manipur Polling Booth: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के दिन ही आज शुक्रवार 19 अप्रैल को गुंड़ागर्दी देखने को मिली। नॉर्थ ईस्ट के मणिपुर स्थित मोइरांग में मतदान के बीच हंगामा बरप गया। मोइरांग विधानसभा क्षेत्र के थमनपोकपी में इस दौरान बंदूके भी चली। जिस वजह से इलाके में भगदड़ जैसी स्थिती पैदा हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कैसे वोट डालने आए लोग अचानक हुई गोलीबारी के कारण भागते नजर आए। मणिपुर में बहुत ही तनावपूर्ण हालात हैं। इससे पहले इंफाल पूर्व के खोंगमान में एक मतदान केंद्र में घुसपैठ की कोशिश की गई थी।

EVM के साथ तोड़-फोड़

खबरों के मुताबिक हथियार बंद बदमाश पोलिंग बूथ में घुस आए और फिर उन्होंने EVM के साथ तोड़-फोड़ शुरु कर दी। इस हमले में तीन लोग घायल हो गए हैं। जब घटना घटी पुलिस अधिकारी और राजनीतिक दल के एजेंट वहां पर मौजूद थे। बता दें कि हमलावर पोलिंग बूथ पर फर्जी वोट डालने के लिए पहुंचे थे। पोलिंग बूथ पर हुई हिंसा की इस घटना को देखते हुए मौके पर भारी सुरक्षा बल की तैनाती की गई है।

Also Read: Bihar Lok Sabha Elections 2024: रुझान से पहले तेजस्वी की भविष्यवाणी, ‘4 सीटों पर जीत हमारी’

मणिपुर के हालात कब सुधारेंगे

मणिपुर में घट रही ऐसी घटना से जनता के अंदर का डर और भी बढ़ाता जा रहा है। लोग वोट डालने जाने से डर रहे हैं। पिछला बार की घटना के बाद से ही लोग सहमे हुए थे उसके बाद भी अपने मत का उपयोग करने पहुंचे लेकिन इसके बावजूद पुलिस अधिकारी के होते हुए भी हिंसा घट गई। मणिपुर में हिंसा का दौर खत्म ही नहीं हो रहा है। सरकार कोशिश करने में लगी है सब कुछ ठीक हो जाए, नतीजन कुछ हाथ नहीं लग रहा है। मणिपुर के हालात में सुधार नहीं दिख रहे हैं। हर रोज वहां कि स्थिती बदतर होती जा रही है। सरकार को कोई ठोस कदम उठाना चाहिए जिससे वहां के हालात में सुधार आ सके।

 

Also Read: Lok Sabha Election 2024: मतदान में शामिल हुए यह फिल्मी सितारे और दिग्गज नेता दिया मताधिकार का संदेश

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *