May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Uttar Pradesh Politics: जो यूपी बोर्ड में टॉप करेगा वो बनेगा MLA, BJP विधायक ने की घोषणा

0
Akash Saxena

Akash Saxena

UP Board Result 2024: आज शनिवार 20 अप्रैल दोपहर 2 बजे हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। जिस को लेकर छात्रों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। लोकसभा चुनाव 2024 की शुरुआत भी हो चुकी है। इस के तहत हर पार्टि के कार्यकार्ता चुनावी रैली करने में लगे हैं। इस रैली के दैरान राजनेता जनता से कई वादे करते हैं। वहीं अब तो सोशल मीडिया का जमाना आ गया है इसके साथ ही चुनावी पार्टियां ऑनलाइन ही अपने वादों की घोषण कर रही हैं। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से एक अनोखे वादे का ऐलान किया गया है। रामपुर से बीजेपी के विधायक आकाश सक्सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए इलेक्शन से पहले युग वर्ग को केंद्र करते हुए उन्हें एक दिन का विधायक बनाने की घोषणा की है। ऐसे ऐलान रामपुर में पहले भी हो चुके हैं।

BJP MLA

एक दिन का विधायक बनाने की घोषणा

रामपुर से बीजेपी के विधायक आकाश सक्सेना ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा है कि, ”यूपी बोर्ड वर्ष 2024 का हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट का परीक्षाफल आज दोपहर 02:00 बजे घोषित किया जाएगा। पिछली बार की तरह इस बार भी जो विद्यार्थी रामपुर में अधिकतम अंक प्राप्त करेगा, उसे एक दिन का विधायक बनाया जाएगा। रामपुर समेत प्रदेश के सभी छात्र-छात्राओं को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।”

Also Read: Lok Sabha Election 2024: मतदान में शामिल हुए यह फिल्मी सितारे और दिग्गज नेता दिया मताधिकार का संदेश

दोपहर दो बजे आएगा रिजल्ट

खबरों के अनुसार माध्यमिक शिक्षा परिषद इस साल 2024 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट आज शनिवार दोपहर दो बजे घोषित करेगी। रिजल्ट देखने के लिए छात्र माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in और एनआईसी की वेबसाइट upresults.nic.in पर देख सकते हैं। दरअसल यूपी बोर्ड के हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा इस साल 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच हुई थी। लेकिन इस वर्ष परीक्षा में सख्ती होने की वजह से हाईस्कूल में 1 लाख 84 लाख 986 और इंटरमीडिएट में 1 लाख 39 हजार 022 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी थी।

Also Read: Manipur Polling Booth: मतदान के पहले दिन मणिपुर में फायरिंग, EVM के साथ तोड़-फोड़, कई लोग हुए घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *