April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर पीएम मोदी समेत अन्य नेताओं ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं, सीएम योगी ने की मां पाटेश्वरी की पूजा

0
Leaders wish countrymen on Chaitra Navratri

Chaitra Navratri 2023: आज बुधवार 22 मार्च से चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) का शुभारंभ हो रहा है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य नेताओं ने देशवासियों को नवरात्रि (Chaitra Navratri) की शुभकामनाएं दी.

बता दें कि नवरात्रि में नौ दिन तक विधि-विधान से देवी दुर्गा के 9 रूपों की पूजा की जाती है. शारदीय नवरात्रि के पहले दिन श्रद्धालु अश्विन प्रतिपदा तिथि पर मां शैलपुत्री की पूजा करते हैं.

सुख-संपदा का सौभाग्य हो रोशन- पीएम मोदी

चैत्र नवरात्र (Chaitra Navratri) और पारंपरिक भारतीय नववर्ष के शुभारंभ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- “नवरात्रि की आप सभी को अनंत शुभकामनाएं. श्रद्धा और भक्ति का यह पावन-पुनीत अवसर देशवासियों के जीवन को सुख-संपदा और सौभाग्य से रोशन करे. जय माता दी!”

पीएम मोदी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि- “विक्रम संवत 2080 सबके जीवन में नया उत्साह और नई उमंग लेकर आए. हमारा भारतवर्ष उन्नति की नित नई ऊंचाई को छुए. इसके साथ ही पीएम मोदी ने उगादी, साजिबू चीरौबा, नवरेह और गुड़ी पड़वा के मौके पर भी बधाई दी.”

सीएम योगी ने की मां पाटेश्वरी की पूजा

वहीं, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) के पहले दिन बलराम पुर में शक्तिपीठ में मां पाटेश्वरी का विधि विधान से पूजन किया. मां की स्तुति करने के साथ ही दुर्गा सप्तशती का पाठ किया. इसके साथ सीएम योगी ने गोशाल में जाकर गोसेवा भी की. नवरात्रि के अवसर पर लगने वाले मेला परिसर का निरिक्षण करने हेतु उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया.

इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने ट्वीट के जरिए भी प्रदेशवासियों को चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) की शुभकामनाएं दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि- “जगज्जननी माँ दुर्गा की आराधना व उपासना के महापर्व ‘चैत्र नवरात्र’ की सभी श्रद्धालुओं एवं प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं! माँ अंबे की कृपा संपूर्ण सृष्टि पर बनी रहे। शक्ति स्वरूपा माता जगदंबा की अनुकंपा से सभी का जीवन सुख, शांति एवं आरोग्यता से परिपूर्ण हो.”

आपके जीवन में हो सुख, शांति और समृद्धि- राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) के पहले दिन देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा कि- “आज देश के विभिन्न प्रदेशों में लोग अलग-अलग त्योहार मना रहे हैं. चैत्र नवरात्रि, उगादी, गुड़ी पड़वा, सजीबू चेइराओबा और चेटीचंड. आशा करता हूं, ये नया साल आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि ले कर आए. समस्त देशवासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं.”

 

ये भी पढ़ें- दिल्ली में लगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आपत्तिजनक पोस्टर, 100 के खिलाफ मुकदमा 6 गिरफ्तार, आप का कनेक्शन आया सामने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *