March 28, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

IND vs AUS: निर्णायक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने जीती टॉस की बाजी, पहले बल्लेबाजी करने का लिया फैसला

0
IND vs AUS 3rd ODI

IND vs AUS 3rd ODI : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज चेन्नई के एम चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. दोनों टीमें सीरीज में अभी 1-1 की बराबरी पर खड़ी है.

ऐसे में इस आखिरी मुकबले (IND vs AUS 3rd ODI) में दोनों टीमें सीरीज को अपने नाम करने के लिए जोर आजमाइश करेगी. अगर टीम इंडिया (Indian Cricket Team) हारती है तो मार्च 2019 के बाद अपने घर में यह टीम की पहली सीरीज हार होगी. मार्च 2019 में ऑस्ट्रेलिया ने ही पांच मैचों की वनडे सीरीज में भारत को 3-2 से हराया था.

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

IND vs AUS 3rd ODI

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे आखिरी वनडे मुकाबले (IND vs AUS 3rd ODI) में टॉस की बाजी ऑस्ट्रेलियन कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपने नाम की और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया ने टीम में दो बदलाव करते हुए कैमरन ग्रीन और नाथन एलिस की जगह अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और ऑलराउंडर एस्टन एगर को टीम में शामिल किया है. जबकि भारतीय टीम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है.

पिछले मैच में मिचेल स्टार्क ने नयी गेंद से काफी कोहराम मचाया था वही दोनों मैचों में मिचेल मार्श की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के आगे भारतीय गेंदबाज बेबस नजर आए. ऐसे में टीम इंडिया के सामने इन दोनों खिलाड़ियों को निपटने की बड़ी चुनौती रहेगी. वही भारतीय शीर्ष क्रम का प्रदर्शन भी अभी तक काफी निराशाजनक रहा है. ऐसे में विराट कोहली और शुभमन गिल के ऊपर एक बड़ा स्कोर बनाने का दवाब रहेगा.

दोनों टीमो की प्लेइंग-11

IND vs AUS 3rd ODI

भारत : शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया : ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशाने, एलेक्स केरी, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, एस्टन एगर, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क

यह भी पढ़ें : WPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स ने बनायी फाइनल में जगह, एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स की भिडंत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *