March 29, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

WPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स ने बनायी फाइनल में जगह, एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स की भिडंत

0
DCW vs UPW

DCW vs UPW: वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) के आखिरी मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को 5 विकेट से हराकर सीधे तौर पर फाइनल में अपनी जगह बना ली. वही, यूपी को फाइनल में पहुँचने के लिए एलिमिनेटर मुकाबले में मजबूत मुंबई इंडियंस से भिड़ना होगा.

मैच (DCW vs UPW) में पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 138 रन ही बना पायी. जवाब में दिल्ली ने इस लक्ष्य को 13 गेंद शेष रहते ही 5 विकेट खोकर पूरा कर लिया.

ताहिला मैकग्रा ने खेली शानदार पारी

DCW vs UPW

DCW vs UPW: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी वारियर्स को कप्तान एलिसा हीली और श्वेता शेरावत की सलामी जोड़ी ने मिलकर शानदार शरूआत दिलाई. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 30 रन जोड़े. श्वेता 12 गेंदों पर 19 रन बनाकर आउट हुई. कप्तान एलिसा हीली ने 34 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली. हीली के बाद ताहिला मैक्ग्रा ने एक छोर को संभाले रखा लेकिन दुसरे चोट पर बल्लेबाज लगातार आउट होते चले गए.

किरण नवगिरे 2 और दीप्ति शर्मा 3 रन बनाकर आउट हुईं. सोफी एक्लेसटन अपना खाता भी नहीं खोल पाईं. हालाँकि मैकग्रा ने अर्धशतक जड़कर अपने टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुँचाया. मैक्ग्रा ने 32 गेंदों में आठ चौके और दो छक्के की मदद से 58 रनों की नाबाद पारी खेली. दिल्ली कैपिटल्स के लिए एलिस कैप्सी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए.

दिल्ली ने हासिल की आसान जीत, बनायी फाइनल में जगह

DCW vs UPW

DCW vs UPW: लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को कप्तान मैग लेनिंग और शेफाली वर्मा की सलामी जोड़ी ने मिलकर तूफानी शुरुआत दिलाई. लेनिंग ने शबनिम इस्माईल के पहले ही ओवर में 19 रन बना दिए. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े. शैफाली ने 16 गेंदों में 21 रनों की पारी खेली. जेमिमा रॉड्रिग्स कुछ ख़ास नहीं कर पायी और 3 रन बनाकर चलती बनी.

लैनिंग ने 23 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के की मदद से 39 रनों की पारी खेली. यहाँ से मरीज़ाने कैप और एलिस कैप्सी 60 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया. कैप्सी ने 31 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली. कैप अंत तक नाबाद रहीं और 34 रनों की पारी खेलते हुए मैच जिता कर लौटीं. यूपी वॉरियर्स के लिए शबनीम इस्माइल ने दो विकेट अपने नाम किये.

 

यह भी पढ़ें : शोएब अख्तर ने विराट कोहली को दी टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लेने की सलाह, कहा- अगर ऐसा हुआ तो……

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *