April 24, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

दिल्ली में लगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आपत्तिजनक पोस्टर, 100 के खिलाफ मुकदमा 6 गिरफ्तार, आप का कनेक्शन आया सामने

0
APP vs BJP Poster War

Poster Against PM Narendra Modi: दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के विरोध में आपत्तिजनक पोस्टर लगाने का मामला सामने आया है. जिसमें पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 100 लोगों के खिलाफ मुकदमा और 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. पीएम मोदी (Narendra Modi) के विरोध में लगे इन पोस्टरों में लिखा था कि-“मोदी हटाओ-देश बचाओ.” पोस्टरों पर प्रिटिंग प्रेस का नाम नहीं छापा गया था.

100 के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के आपत्तजिनक पोस्टर लगाने के मामले में दिल्ली पुलिस ने 100 प्राथमिकी दर्ज की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन पोस्टरों पर लिखा था, “मोदी हटाओ-देश बचाओ.” दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने बताया कि पूरे शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाए गए, जिसको लेकर अब तेजी से कार्रवाई की जा रही है.

1 लाख पोस्टरों का मिला था ऑर्डर

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के विरोध में ये आपत्तिजनक पोस्टर दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में लगाए गए थे. जिसकी जानकारी होते ही पुलिस ने 2000 पोस्टरों को दीवारों से हटाया. इसके साथ ही पुलिस ने बड़ी मात्रा में पोस्टरों को जब्त भी किया है.

जानकारी के मुताबिक, दो प्रिंटिंग प्रेस फर्मों को 50-50 हजार पोस्टर बनाने का ऑर्डर दिया गया था और कंपनियों से जुड़े कर्मचारियों ने रविवार देर रात से सोमवार सुबह तक पोस्टरों को अलग-अलग इलाकों में लगाया. अपने प्रिंटिंग प्रेस का नाम पोस्टरों पर प्रकाशित नहीं करने के आरोप में मालिकों को गिरफ्तार किया गया है.

6 लोगों की हुई गिरफ्तारी

मामले में स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि- “पीएम मोदी (Narendra Modi) के आपत्तिजनक पोस्टर मामले में अभी तक 6 लोगों की गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि इन पोस्टरों का लिंक आम आदमी पार्टी से जुड़ा हुआ है.”

स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने बताया कि- ” ‘आप’ कार्यालय से निकलते हुए जिस वैन को रोका गया उससे एक शख्स को गिरफ्तार किया गया, जिसने बताया कि उसके मालिक ने उसे यहां पर पोस्टरों की डिलीवरी के लिए कहा था. वैन से कई पोस्टर भी जब्त किए गए है. ” उन्होंने कहा कि- “उसने एक दिन पहले भी पोस्टरों की डिलीवरी की थी.”

 

ये भी पढ़ें- अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल ने बीजेपी को बताया दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी, लोकसभा चुनाव 2024 में हासिल करेगी बड़ी जीत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *