लाल सिंह चड्डा vs रक्षाबंधन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, जानिए किसने की अभी तक कितनी कमाई

Lal Singh Chaddha vs Rakshabandhan: 11 अगस्त यानी रक्षाबंधन के दिन भारतीय सिनेमा में दो बड़ी फ़िल्म रिलीज़ हुई हैं। एक तरफ अक्षय कुमार की फ़िल्म ‘रक्षाबंधन’ है तो वहीं दूसरी तरफ आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्डा’ है। दोनों ही फ़िल्म के मेकर्स को अपनी फिल्मों से बहुत उम्मीद हैं।
रक्षाबंधन
Lal Singh Chaddha vs Rakshabandhan: अक्षय कुमार जहाँ हिट फ़िल्म की बौछार कर रहे थे वहीं उनकी पिछली कुछ फिल्में सुपर फ्लॉप हो चुकी हैं। 175-180 करोड़ की बड़ी फ़िल्म ‘बच्चन पाण्डेय’ और ‘सम्राट पृथ्वीराज’ बुरी तरह फ्लॉप हुई हैं वहीं इस फ़िल्म से अक्षय कुमार और मेकर्स को बड़ी उम्मीद है इसलिए इसको रक्षाबंधन के दिन इसी नाम से रिलीज़ किया ताकि दर्शक भावनात्मक रूप से ही सही लेकिन फ़िल्म देखने जाए। फ़िल्म ‘रक्षाबंधन’ ने पहले दिन 8.20 करोड़ की कमाई की तो वहीं दूसरे दिन 5.60 करोड़ की कमाई की।
लाल सिंह चड्डा
Lal Singh Chaddha vs Rakshabandhan: आमिर खान साल में एक ही फ़िल्म करते हैं और बॉक्स ऑफिस पर वो ब्लॉकबस्टर साबित होती है। हालांकि उनकी ‘ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान’ फ्लॉप रही और ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ कुछ ख़ास कमाई नहीं कर पाई। लाल सिंह चड्डा के लगातार हो रहे बॉयकॉट से भी फ़िल्म की कमाई मेकर्स को निराशा की तरफ लेकर जा रही थी।
फ़िल्म ने पहले दिन में लगभग 12 करोड़ और वहीं दूसरे दिन 7.50 करोड़ की कमाई की। इस फ़िल्म को बनाने में कुल 180 करोड़ की लागत लगी है जिसके अनुसार फ़िल्म फ्लॉप होने की संभावनाओं में हैं लेकिन अभी वीकेंड बाकी है तो कुछ कहा नहीं जा सकता।
यह भी पढ़े:- शाहरुख खान का ‘वानरास्त्र’,नया लुक हुआ लीक, आग से घिरे नजर आए किंग खान