हर घर तिरंगा अभियान में तैराक युवाओं ने किया अनोखा प्रर्दशन, प्रधानमंत्री मोदी ने की सराहना

Har Ghar Tiranga Abhiyan : 15 अगस्त को भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे हो रहें है. जिसके तहत पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. बता दें कि इसी उपलक्ष में मोदी सरकार ने हर घर तिरंगा अभियान चलाया है. इस अभियान (Har Ghar Tiranga) के तहत सरकार की योजना है कि भारत के हर घर पर तिरंगा लहराए. जिसमें 20 करोड़ घरों का लक्ष्य तय किया गया है.
बीच नदी में फहराया तिरंगा
#WATCH मध्य प्रदेश के खंडवा में 'लहरों के राजा' तैराक ग्रुप के सदस्यों ने नदी के बीच तिरंगे फहराए तो PM मोदी ने ट्वीट कर कहा- इस जज्बे को प्रणाम…देखें वायरल वीडियो#HarGharTiranga #HarGharTirangaCampaign pic.twitter.com/ItwJuWX65u
— Hindustan (@Live_Hindustan) August 13, 2022
Har Ghar Tiranga Abhiyan : गौरतलब है कि इस अभियान में खंडवा के तैराक युवाओं ने अनोखे ठंग से प्रर्दशन किया है. दरअसल यह तैराक दल रोज नदी में तैर कर शरीर को फिट रखने के तरीके सिखाता है. और इस बार इन्होंने आजादी का जश्न मनाने के लिए बीच नदी में तैरते हुए तिरंगा फहराया है व तैराकी करते हुए भारत माता के जयकारे भी लगाए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
पीएम ने ट्वीट कर लिखा…
इस जज्बे को प्रणाम! तिरंगे के प्रति अतुलित सम्मान का यह साहसिक दृश्य भारतीयों के उत्साह और उमंग को दर्शाता है। #HarGharTiranga https://t.co/j6bzoxsNT7
— Narendra Modi (@narendramodi) August 12, 2022
Har Ghar Tiranga Abhiyan : बता दें कि वायरल वीडियो खंडवा स्थित नागचुन तालाब और अबना नदी का है. जो कि खंडवा के लहरों के राजा ग्रुप के सदस्यों ने बनाया हैं.
जिसकी सराहना खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ट्वीट कर की है. उन्होंने लिखा-
इस जज्बे को प्रणाम! तिरंगे के प्रति अतुलित सम्मान का यह साहसिक दृश्य भारतीयों के उत्साह और उमंग को दर्शाता है.
यह भी पढ़े- क्या है ‘हर घर तिरंगा’ अभियान, क्या है इसका उद्देश्य, जानिए…