जानिए भारतीय टीम के वेस्टइंडीज दौरे का पूरा कार्यक्रम, अमेरिका में भी खेले जाएंगे मुकाबले

IND vs WI Schedule: रविवार को मैनचेस्टर में खेले गए आखिरी और सबसे निर्णायक वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने 5 विकेट से शानदार जीत हासिल करते हुए सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया. इस मैच के साथ ही भारतीय टीम का यह इंग्लैंड दौरा समाप्त हो गया. वनडे सीरीज से पहले टी20 में भी टीम इंडिया ने 2-1 से जीत हासिल की थी. अब टीम इंडिया को 3 वनडे और 5 टी20 मैचों के लिए वेस्टइंडीज का दौरा करना है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस दौरे की पूरे कार्यक्रम (IND vs WI Schedule) की जानकारी बताने जा रहे हैं.
वनडे सीरीज से बाहर रहेंगे सीनियर खिलाड़ी
IND vs WI Schedule: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने लिमिटेड ओवर की शुरुआत 22 जुलाई को वनडे मैच के साथ होगी. दूसरा मुकाबला 24 जुलाई और तीसरा मुकाबला 27 जुलाई को खेला जाएगा. यह तीनों ही मैच त्रिनिदाद में खेले जाएंगे. टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को इस वनडे सीरीज में आराम का मौका दिया गया है.
टीम की कप्तानी अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन के हाथों में है. धवन इससे पहले पिछले साल श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम की कप्तानी कर चूके हैं. उपकप्तानी की जिम्मेदारी रविन्द्र जडेजा को सौंपी गयी है.
खेले जाएंगे 5 टी20 मुकाबले
IND vs WI Schedule: 3 वनडे मैचों के अलावा भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के इस दौरे पर 5 मैचो की टी20 सीरीज भी खेलनी है. जिसकी शुरुआत 29 जुलाई से होगी। इस सीरीज का दूसरा मैच 1 अगस्त को, तीसरा मैच दो अगस्त को, चौथा मैच 6 अगस्त को और आखिरी मैच 7 अगस्त को फ्लोरिडा में आयोजित होगा. वनडे सीरीज के तीनों मैच भारतीय समयनुसार शाम के 7 बजे जबकि टी20 सीरीज के मुकाबले 8 बजे से शुरू होंगे.
भारत बनाम वेस्टइंडीज लिमिटेड ओवर सीरीज का पूरा कार्यक्रम
पहला वनडे- 22 जुलाई 2022 (शुक्रवार) – त्रिनिदाद
दूसरा वनडे- 24 जुलाई 2022 (रविवार) – त्रिनिदाद
तीसरा वनडे- 27 जुलाई 2022 (बुधवार) – त्रिनिदाद
पहला T20I- 29 जुलाई 2022 (शुक्रवार) – त्रिनिदाद
दूसरा T20I- 1 अगस्त 2022 (सोमवार) – सेंट किट्स
तीसरा T20I- 2 अगस्त 2022 (मंगलवार) – सेंट किट्स
चौथा T20I- 6 अगस्त 2022 (शनिवार) – फ्लोरिडा
पांचवां T20I- 7 अगस्त 2022 (रविवार) – फ्लोरिडा
यह भी पढ़ें : इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीत से टीम इंडिया को रैंकिंग में हुआ फायदा, पाकिस्तानी टीम को छोड़ा काफी पीछे