आर माधवन के बेटे ने तोड़ा स्वीमिंग में नेशनल रिकॉर्ड, एक बार फिर पिता और देश का नाम किया रौशन

Vedaant Madhavan National Record: आर माधवन के बेटे वेदांत माधवन ने स्वीमिंग में नेशनल रिकॉर्ड (Vedaant Madhavan National Record) तोड़ा है। वेदांत ने नेशनल जूनियर रिकॉर्ड 1500 मीटर फ्रीस्टाइल (Freestyle) का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उन्होंने 16:01.73 सेकेंड का समय लेकर अपने ही साथी अद्वेत पेज के 2017 में बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ दिया। अद्वेत ने 16:06.43 सेकेंड के साथ रिकॉर्ड बनाया था।
वेदांत ने 48वें जूनियर नेशनल एक्वाटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीत कर अपने पिता और देश का मान बढाया है। जिसके बाद माधवन ने सोशल मीडिया पर बेटे को बधाई दी है।
वेदांत माधवन ने तोड़ा रिकॉर्ड
Vedaant Madhavan National Record: आर माधवन ने ट्विटर पर बेटे का वीडियो शेयर किया है। उन्होंने लिखा- ‘कभी भी ना मत कहिए। 1500 मी। फ्रीस्टाइल नेशनल जूनियर रिकॉर्ड तोड़ा।’ माधवन ने अपने बेटे को भी इस ट्वीट में टैग किया है। वीडियो में वेदांत स्वीमिंग करते नजर आ रहे हैं। कमेंटेटर कहते हैं- 16 मिनट हो चुके हैं।
उन्होंने अद्वैत पेज का 780 मी के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। माधवन के पोस्ट पर फैंस वेदांत को बधाई दे रहे हैं। एक फैन ने लिखा- ‘वेदांत को बधाई। फैमिली के लिए सेलिब्रेशन का मौका।’ वही दूसरे फैन ने लिखा-‘उम्मीद है आपके जैसे और पैरेंट्स मिले’
पहले भी जीत चुके हैं मेडल
Vedaant Madhavan National Record: ये कोई पहली बार नहीं है कि वेदांत ने कोई मेडल जीता है। इससे पहले भी वह कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। अप्रैल के महीने में भी एक प्रतियोगिता में वेदांत ने गोल्ड मेडल जीता था। जिसकी जानकारी माधवन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके दी थी। उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की थी।
बहरहाल, आर माधवन की हाल ही में फिल्म ‘रॉकेट्री’ रिलीज हुई है। इस फिल्म में वह वैज्ञानिक नांबी नारायण के किरदार में नजर आए हैं।
यह भी पढ़ें- Jennifer Lopez Wedding: जेनिफर लोपेज और बेन एफेल्क ने 20 साल डेट करने के बाद की शादी, वेडिंग फोटोज वायरल