May 13, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Kishore Kumar Birthday : आज किशोर कुमार का 94वां जन्मदिन हैं, आइये जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ मजेदार किस्से…

0
Kishore Kumar Birthday

Kishore Kumar Birthday : बॉलीवुड (Bollywood) के मशहूर अभिनेता किशोर कुमार (Kishore Kumar Birthday) का आज 94वां जन्मदिन हैं. किशोर कुमार एक बेहतरीन एक्टर ही नहीं बल्कि निर्देशक ,निर्माता,कॉमेडियन और गायक भी थे. किशोर कुमार इतने  होने के बावजूद भी वह अपने निजी जीवन में काफी मजाकिया इंसान थे.

4 अगस्त 1929 को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा जिले जन्में किशोर कुमार का आज जन्मदिन है. बचपन में उनका नाम आभास कुमार गांगुली था और उनके पिता कुंजीलाला गांगुली उस वक्त के चर्चित वकील थे. तो आइये जानते हैं आज उनके जीवन से जुडी कुछ खास बातें..

फैन ने बनाया किशोर कुमार का मंदिर

Kishore Kumar Birthday

खंडवा (Khandwa) के बॉम्बे बाजार स्थित स्टेट बैंक के पास गौरीकुंज नामक एक मकान है, जहा 4 अगस्त 1929 को किशोर कुमार (Kishore Kumar) का जन्म हुआ था. देख-रेख के अभाव में वह मकान आज खंडहर बन चुका है. मकान भले ही खंडहर बन गया, लेकिन किशोर कुमार की यादें आज भी खंडवा वासियों के दिलों में जिंदा हैं. बॉम्बे बाजार (Bombay Bazar) के रहने वाले उनके फैन संजय पंचोलिया ने अपने घर में किशोर कुमार का मंदिर बना रखा है और किशोर दा संगीत साधना केंद्र को किशोर कुमार की आदमकद तस्वीरों से सजा रखा है. जहां प्रतिदिन किशोर कुमार की पूजा होती है.

4 अगस्त को संजय पंचोलिया किशोर कुमार की तस्वीर को नमन कर संगीत साधना में लीन हो जाते हैं और वहा अन्य कलाकार भी आकर किशोर कुमार के गीतों को गुनगुनाते हैं. किशोर प्रेमी संजय पंचोलिया ने अपने घर के एक हिस्से को किशोर दा के नाम समर्पित कर दिया है. यहां उन्होंने करीब 1.25 लाख रुपए का एक म्यूजिक सिस्टम तैयार किया है और इस सिस्टम के जरिए वे और अन्य किशोर प्रेमी रोजाना गीतों की प्रस्तुति देते हैं और वहा लगभग 10 सालों से ये सब चलता आ रहा हैं.

बिना संगीत सिक्षा के बने गायक, गाए 16 हज़ार से ज्यादा गाने

Kishore Kumar Birthday

बॉलीवुड में बड़ा मुकाम हासिल करने वाले किशोर कुमार खुद एक्टर के बजाय गायक बनना चाहते थे लेकिन उनके बड़े भाई अशोक कुमार (Ashok Kumar) तब तक बतौर अभिनेता अपनी पहचान बना चुके थे और वह चाहते थे कि किशोर कुमार भी अपनी पहचान एक अभिनेता के तौर पर बनाए. किशोर कुमार गायक तो बनान चाहते थे लेकिन उन्होंने गायन की प्रारंभिक शिक्षा नहीं ली थी लेकिन आगे चलकर बिना किसी ट्रेनिंग के उन्होंने संगीत की दुनिया में जो मुकाम हासिल किया, वह दूसरों के लिए किसी सपने से बढ़कर हो सकता हैं.

 

 

यह भी पढ़े : फैन्स का इंतज़ार हुआ ख़त्म, आयुष्मान की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 का ट्रेलर आया सामने, क्या इस बार भी पूजा दिखा पाएंगी अपना जलवा

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *