Ghoomer Trailer : फिल्म ‘घूमर’ का दमदार ट्रेलर आया सामने, अभिषेक संग सयामी की कोच और खिलाड़ी की जोड़ी ने लोगों का जीता दिल

Ghoomer Trailer Released : बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और सयामी खेर (Saiyami Kher) कि फिल्म घूमर का ट्रेलर रिलीज़ (Ghoomer Trailer Released) हो गया हैं. आर बल्कि (R Balki) के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का ट्रेलर लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा हैं.
अभिषेक बच्चन और सयामी खेर की शानदार एक्टिंग से लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लिया हैं. शुक्रवार को रिलीज हुए इस ट्रेलर में अभिषेक बच्चन कोच और सयामी एक दिव्यांग क्रिकेटर का रोल प्ले करती दिखाई दे रही हैं. एक बार फिर अभिषेक बच्चन ने अपनी एक्टिंग से फैन्स का दिल जीत लिया हैं.
कोच और खिलाड़ी के जोड़ी में दिखे अभिषेक और सयामी
‘लाइफ लॉजिक नहीं मैजिक का खेल है, आर बल्कि की मोस्ट अवैटेड फिल्म घूमर का ट्रेलर लोगों के बीच धूम मचा रहा हैं. कोच के रूप में अभिषेक बच्चन दमदार एक्टिंग करते तो सयामी खेर एक खिलाड़ी के रुप में इसे खास बना रही हैं. फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की पर निर्भर हैं जो दिव्यांग है और एक हाथ न होने की वजह से जिंदगी में कई दिक्कतों से लड़ती नज़र आ रही हैं. एक समय तो ऐसा आता है जब वो अपनी जान देना चाहती है, लेकिन एक हाथ न होने की वजह से वो यह भी नही कर सकी. फिर उसे उसके कोच अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) देश के लिए खेलने की सलाह देते हैं.
सयामी (Saiyami Kher) इस फिल्म में बाएं हाथ की बॉलर का किरदार निभा रही हैं जो एक दिव्यांग लड़की होती है. इसके लिए सयामी को ट्रेनिंग लेने की सख्त जरुरत थी क्योंकि वह अपनी जिंदगी के आम काम दाएं हाथ से ही करती हैं. ऐसे में इस खास ट्रेनिंग को सयामी ने मुरली कार्तिक (Murli Kartik) से लिया है. जो अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं.
फिल्म में बिग बी भी आयेंगे नज़र
आपको बता दें कि एक रिपोर्ट्स के मुताबिक पता चला हैं कि फिल्म घूमर में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी नज़र आ सकते हैं. आर बाल्कि के साथ उन्होंने ‘पा’ जैसी कई शानदार फिल्में की हैं. कहा जा रहा हैं कि इस फिल्म में बिग बी एक कमेंटेटर के रोल में नजर आ सकते हैं.
सूत्रों की माने तो अमिताभ फिल्म के लास्ट शेड्यूल का शामिल होंगे. अभिषेक बच्चन की बात करे तो वो इससे पहले यामी गौतम (Yami Gautam) के साथ फिल्म दसवीं में नज़र आए थे और यह फिल्म OTT पर रिलीज़ हुई थी जिससे अमिताभ बच्चन ने भी काफी तारीफ बटोरी थी. अब देखना यह होगा कि इस फिल्म को लोगों का कितना प्यार मिलता हैं.
यह भी पढ़े : OMG 2 का ट्रेलर हुआ जारी, दमदार किरदार में दिखे पंकज त्रिपाठी, शिवगण बनकर करेंगे अक्षय कुमार की मदद