April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

अतीक गैंग और नेपाली माफिया के बीच होने वाली थी सीक्रेट डील, सीमा हैदर ने डाली बीच में खलल

0
Atiq Ahmed

Atiq Ahmed : 24 फरवरी को प्रयागराज में उमेश पाल हत्या कांड के बाद से ही अतीक गैंग प हो रहीर कार्रवाई का असर यह है की माफिया अतीक के फरार परिवार को पैसो की किल्लत हो रही हैं. जिस कारण से अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और अशरफ की हत्या के बाद से फरार शाईस्ता प्रवीण (Shaista Praveen) और जैनब के पास अब न तो पैसे बचे हैं और न कोई फाइनेंसर. ऐसे में अब दोनों अतीक और अशरफ की बेनामी संपत्तियों को बेचने की जुगाड़ में लगी हैं.

वकील को सौंपी थी जिम्मेदारी

Atiq Ahmed

आपको बता दे कि अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के वकील विजय मिश्रा को यह ज़िम्मेदारी सौंपी गयी थी. ताकि उन पैसों से उमर और अली को जेल से निकला जा सके और अतीक के साम्राज्य को फिर से खड़ा किया जा सके. ऐसे में खबर सामने आई है कि अतीक के वकील विजय मिश्रा को अतीक और अशरफ की बेनाम सम्पति के खरीददारों को ढूंढने की ज़िम्मेदारी सौंपी गयी थी ,विजय को खरीददार मिल भी गया था. उनकी मीटिंग बार बार कैंसिल होने के कारण, विजय को लखनऊ रुकना पड़ा था. जिस वजह से वोह रविवार को गिरफ्तार हो गये.

यूपी का कोई भी बिल्डर खरीदने को नहीं था तैयार

खबर यह भी सामने आई थी कि विजय ने गिरफ़्तारी के बाद बयान देते हुए बताया कि अतीक (Atiq Ahmed) की प्रयागराज और लखनऊ की बेनाम सम्पति को UP का कोई भी बिल्डर खरीदने को तैयार नही था. ऐसे में UP का एक माफिया जो की नेपाल में रहता हैं वो यह सम्पति को खरीदने के लिए तैयार हो चूका था. विजय ने सम्पति की तस्वीरे माफिया को व्हाट्सएप के जरिए भेजी थी डील पक्की हो चुकी थी . लेकिन माफिया एक बार शाईस्ता और जैनब से आमने सामने बैठ कर बात करना चाहता था .

लखनऊ में फिक्स हुई थी मीटिंग

Atiq Ahmed

आपको बता दे की बात करने के लिए ही लखनऊ में मीटिंग फिक्स की गयी थी, जिसमे अतीक (Atiq Ahmed) की पत्नी शाहिस्ता और अशरफ की पत्नी जैनब और नेपाल का माफिया शामिल होने वाले थे . 26 जुलाई को मीटिंग फिक्स की गयी थी लेकिन जब विजय लखनऊ पहुँच गया था, तब उसे बताया गया कि नेपाली माफिया उस दिन नही बल्कि दुसरे दिन आयेगा और ऐसे ही समय टलता गया.

विजय ने मीटिंग टलने का कारण पूछा तो माफिया ने बताया कि पाकिस्तान की सीमा गुलाम हैदर (Seema Haider) नेपाल के रास्ते भारत में चोरी चुपके घुसने के बाद से ही नेपाल की सभी सीमा पर सख्ती बढ़ गयी है . लोकल पुलिस और एसएसबी हर आने जाने वाले पर कड़ी जाँच कर रहे है इसी वजह से नेपाल से यूपी आने में मुश्किल हो रही थी.

यह भी पढ़ें : Nitin Desai Death Case : बॉलीवुड की मशहूर फिल्मों के लिए डिज़ाइन किया था सेट, एन डी स्टूडियो में दी जान, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *