May 13, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

किरोन पोलार्ड ने की आईपीएल से संन्यास की घोषणा, अब टीम के लिए यह भूमिका निभाते आयेंगे नजर

0
Kieron Pollard

Kieron Pollard IPL Retirement: टी20 वर्ल्ड वर्ल्ड कप के समापन के बाद अब आईपीएल 2023 (IPL 2023) की तैयारी जोरो शोरो से शुरू हो गयी है. अगले सीजन के लिए खिलाड़ियों को रिटेन करने की आज अंतिम तारीख है. लेकिन, उससे पहले आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल टीम के धाकड़ ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने आईपीएल से संन्यास की घोषणा कर दी है.

पोलार्ड ने की आईपीएल से संन्यास की घोषणा

पिछले काफी समय से इस बात की चर्चा चल रही थी कि, मुंबई इंडियंस खराब फॉर्म में चल रहे किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) को रिलीज करने वाली है. लेकिन अब उन्होंने खुद ही इन अटकलों पर विराम लगते हुए आईपीएल से संन्यास की घोषणा कर दी है. उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. इस दौरान उन्होंने टीम के कोचेस, मैनेजर्स और सपोर्ट स्टाफ का भी धन्यवाद किया है

उन्होंने कहा, “मुंबई इंडियंस को बदलाव की जरूरत है, अगर मैं अब एमआई के लिए नहीं खेलता तो मैं खुद को मुंबई के खिलाफ भी नहीं देख सकता- एक बार एमआई हमेशा एक एमआई”.

इस भूमिका में आयेंगे नजर

Kieron Pollard

संन्यास लेने के बाद अब पोलार्ड (Kieron Pollard) आईपीएल में मुंबई के लिए एक अलग भूमिका निभाते हुए नजर आयेंगे. अपने नोट में उन्होंने इस बात की जानकारी दी है कि, वह मुंबई इंडियंस के साथ बल्लेबाजी कोच के रूप में जुड़ेंगे. इसके साथ वो यूएई टी20 लीग में मुंबई एमिरेट्स की टीम में बतौर खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे.

आपको बता दें कि साल 2010 में मुंबई के साथ जुड़ने के बाद वो हमेशा इसी टीम के साथ रहे और टीम को आईपीएल इतिहास के सबसे सफल टीम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. पोलार्ड ने अपने आईपीएल करियर के 189 मैचों में 147.32 के स्ट्राइक रेट की मदद से 3412 रन बनाए और गेंदबाजी में 8.79 के इकॉनमी रेट से 69 विकेट चटकाए हैं.

यह भी पढ़ें : सीमित ओवर सीरीज के लिए भारत और न्यूजीलैंड का स्क्वाड, यहाँ देखें सीरीज का पूरा कार्यक्रम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *